लाल किले से PM मोदी का भाषण, लेकिन क्यों खाली रह गई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी?

Published : Aug 15, 2023, 10:26 AM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 10:34 AM IST
pm modi

सार

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण दिया है। लेकिन इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कुर्सी खाली ही रह गई।

Mallikarjun Kharge Seat Vacant. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से भाषण के दौरान कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन की खाली कुर्सी चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि कांग्रेस ने दलील दी है कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी, जिस कारण से लाल किले के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। लेकिन यह बहुत ही रेयर मामला है, जब विपक्षी दल की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो मैसेज

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित किया है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की कुर्सी खाली ही रही। इस पर कांग्रेस ने कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीडियो मैसेज द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के महान लोगों को ट्रिब्यूट दिया है। खड़गे ने वीडियो मैसेज के माध्यम से महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू और बीआर अंबेडकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है

इन नेताओं को भी खड़गे ने किया याद

कांग्रेस प्रेसीडेंट ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं जैसे इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह और बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भी याद किया है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भारत के हर प्रधानमंत्री ने देश के विकास में योगदान दिया है। आज कुछ लोग कहते हैं कि भारत ने पिछले कुछ सालों में ही विकास देखा है। खड़गे ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्लोलॉजी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, एम्स, स्पेस रिसर्च जैसे संस्थानों का भी जिक्र किया। उन्होंने नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की कला, संस्कृति और साहित्य को बढ़ाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें

SME से लेकर 1 रैंक 1 पेंशन तक...लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को दिया 10 साल का हिसाब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला