कांग्रेस को एक और झटका: उद्योगपति नवीन जिंदल ने थामा बीजेपी का दामन, पूर्व आईएएफ चीफ आरकेएस भदौरिया की ज्वाइनिंग के बाद ली सदस्यता

नवीन जिंदल की बीजेपी में ज्वाइनिंग, इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ आरकेएस भदौरिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद हुई।

 

Dheerendra Gopal | Published : Mar 24, 2024 3:14 PM IST / Updated: Mar 24 2024, 09:11 PM IST

Naveen Jindal joins BJP: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के पहले एक और झटका लगा है। कांग्रेस नेता नवीन जिंदल ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। नवीन जिंदल, सीनियर कांग्रेस लीडर रहे ओपी जिंदल के बेटे हैं। ओपी जिंदल, हरियाणा सरकार में उर्जा मंत्री भी रह चुके हैं। नवीन जिंदल की बीजेपी में ज्वाइनिंग, इंडियन एयरफोर्स के पूर्व चीफ आरकेएस भदौरिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद हुई।

कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए नवीन जिंदल ने कहा कि मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

इस्तीफा देने के बाद शाम को बीजेपी हेडक्वार्टर में किया ज्वाइन

नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ले ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि आज मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है। मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि बीजेपी के साथ जुड़कर देशहित में योगदान दे सकूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जो विकसित भारत का सपना दिखाया है उसे पूरा करने में योगदान दे सकूं। जिंदल ने कहा कि इसके लायक उन्होंने मुझे समझा, मुझे मौका दिया, इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करुंगा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर अपने देश की सेवा कर सकूं।

 

Share this article
click me!