
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इसमें मध्य प्रदेश के 144, छत्तीसगढ़ के 30 और तेलंगाना के 55 सीटों के उम्मीदवारों के नाम हैं।
मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा से मैदान में उतरेंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से मैदान में उतारा गया है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को चाचौरा से टिकट मिला है। उन्हें 1993 में राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक के रूप में चुना गया था। यह सीट पहले दिगविजय के पास था। दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ सीट से मैदान में उतारा गया है।
छत्तीसगढ़: पाटन से चुनाव लड़ेंगे सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव अपने गढ़ अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ में घोषित 30 उम्मीदवारों में से 14 एसटी समुदाय से हैं। तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने उन विधायकों को भी टिकट दिया है जो पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के अनुसार अपनी सीटों पर सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे थे।
तेलंगाना: कोडंगल से चुनाव लड़ेंगे अनुमुला रेवंत रेड्डी
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। अनुमुला रेवंत रेड्डी को कोडंगल से टिकट मिला है। उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। दसारी सीताक्का मुलुगु से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मयनामपल्ली रोहित राव मेडक से और मयनामपल्ली हनुमंत राव मल्काजगिरि से चुनाव लड़ेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.