संसद: खड़गे के घुटनों पर लगी चोट, बोले-बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया

संसद में अमित शाह के अंबेडकर पर बयान के बाद हंगामा। खड़गे का आरोप, बीजेपी सांसदों ने धक्का देकर गिराया, घुटनों में चोट। क्या ये राहुल गांधी पर हमले की साजिश थी?

Parliament Winter session: संसद में अमित शाह के अंबेडकर पर अपमानजनक बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच गुरुवार को मकरद्वार पर हुई धक्का-मुक्की के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है तो अब राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सांसदों पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। स्पीकर को लिखे लेटर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जांच की मांग करते हुए पूछा कि मुझ पर किया गया हमला कहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमले की साजिश तो नहीं थी?

खड़गे बोले-धक्का से मेरे घुटनों में चोट, पहले ही ऑपरेशन हो चुका

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रेरणा स्थल पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक इंडिया ब्लॉक द्वारा निकाले गए विरोध मार्च के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं इंडिया पार्टी के सांसदों के साथ मकर द्वार पहुंचा तो मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया। इसके बाद मैं अपना संतुलन खो बैठा और मुझे मकर द्वार के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई जिनका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है। इसके बाद कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया। बड़ी मुश्किल से और अपने सहयोगियों के सहयोग से मैं सुबह 11 बजे लंगड़ाते हुए सदन में पहुंचा। खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष से इस घटना की जांच का आदेश देने का आग्रह किया है।

Latest Videos

बिहार व आंध्र सीएम को लेटर लिखकर केजरीवाल ने किया सवाल

सीएम एन.चंद्रबाबू नायडू और सीएम नीतीश कुमार को लिखे लेटर में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में संसद में देश के गृह मंत्री अमित शाह ‌द्वारा बाबासाहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना कि अम्बेडकर-अम्बेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है" न केवल अपमानजनक है बल्कि बीजेपी की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर जिन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय ने Doctor of Laws से सम्मानित किया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर बीजेपी ने कैसे किया? पढ़िए पूरा लेटर…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts