संसद में बीजेपी सांसद के घायल होने पर रिजिजू बोले-ऐसा नहीं कि हमारे सांसद कमजोर

संसद में बीजेपी सांसदों पर कथित हमले का मामला गरमाया। किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद बाहुबल की जगह नहीं। सांसदों के बीच धक्का-मुक्की पर बवाल।

Kiren Rijiju alleged Rahul Gandhi: संसद में गुरुवार को मकर द्वारा पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के धक्का-मुक्की के बीच कथित तौर पर बीजेपी के दो सांसदों के घायल होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर गिराने का आरोप लगाया है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद बाहुबल के प्रयोग की जगह नहीं है। किसी भी सांसद पर शारीरिक हमला सही नहीं है। राहुल गांधी ने अपने गुस्से और फ्रस्ट्रेशन को इससे जाहिर किया है। कांग्रेस नेता का सांसद पर शारीरिक हमला निंदनीय है। उन्होंने और उनके सांसदों ने बहुत गलत किया है।

किरेन रिजिजू ने कहा-अगर सभी सांसद ऐसा करते तो सोचिए क्या होता

किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद का मकरद्वार राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों का मुख्य एंट्री है। पहली बार बीजेपी के सांसद वहां प्रदर्शन करने जा रहे थे। कांग्रेस और अन्य सांसद वहां पहले से प्लेकार्ड लेकर मौजूद थे और नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सब कांग्रेस द्वारा 1951 से बाबा साहेब का किए जा रहे अपमान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे। मकरद्वार पर खड़े कांग्रेस व अन्य सांसदों ने राहुल गांधी के साथ एनडीए सांसदों के साथ मारपीट की और धक्का-मुक्की की। बीजेपी के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए हैं। उन दोनों को काफी चोटें आई है। रिजिजू ने कहा कि संसद में राहुल गांधी का यह व्यवहार सही नहीं है। अगर सभी सांसद ऐसा करने लगते तो सोचिए क्या होता?

Latest Videos

हम लोकतंत्र में विश्वास करते

उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। राहुल गांधी को किसने यह अधिकार दे दिया कि वह दूसरे सांसदों के साथ मारपीट या बल प्रयोग करें। ऐसा नहीं है कि कोई दूसरा सांसद कमजोर है। लेकिन हम अहिंसा पर विश्वास करते हैं। लोकतंत्र में हमारी आस्था है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का शारीरिक हमला पूरी तरह से निंदनीय है।

यह भी पढ़ें:

संसद में गिरने से बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी चोटिल, राहुल गांधी पर लगाया आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़