कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM पर उठाए सवाल, राहुल गांधी के बचाव में की तानाशाही वाली बात, मोदी की विदेश यात्रा को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम देश को तानाशाह की तरह चला रहे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत होते ही लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में पियूष गोयल ने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही जैसी स्थिति है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कुचल रहे हैं वे इसकी रक्षा की बात कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को 'तानाशाह' तक बता दिया। खड़गे ने संसद भवन से लेकर विजय चौक तक विरोध मार्च निकाला। उनके साथ विपक्षी दलों के सांसद भी थे।

Latest Videos

'तानाशाह' की तरह देश चला रहे हैं पीएम: खड़गे
विजय चौक पर खड़गे ने कहा, "वे (बीजेपी) लोकतंत्र को कुचल रहे हैं, बर्बाद कर रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने व देश के सम्मान की बात करते हैं।" उन्होंने कहा कि देश में कानून का शासन नहीं बचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 'तानाशाह' की तरह चला रहे हैं।

एजेंसियों के दुरुपयोग से विपक्षी दलों को दबा रही सरकार
खड़गे ने कहा, "वे एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को दबा रहे हैं। यह 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा है।" कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने विदेश यात्रा के दौरान कई बार भारत का मजाक उड़ाया। उन्होंने चीन, दक्षिण कोरिया, कनाडा और यूएई में दिए गए भाषण का उदाहण दिया। उन्होंने पूछा कि जब प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ हर तरह की बातें बोल सकते हैं तो राहुल गांधी द्वारा ऐसा करने पर अपराध कैसे हो गया? सरकार अदाणी-हिंडनबर्ग मामले से देश का ध्यान बंटाने के लिए यह सब कर रही है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, राजनाथ सिंह बोले- विदेश में भारत को बदनाम किया, सदन में मांगें माफी

अदाणी मामले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही सरकार

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हम अदाणी मामले में JPC की मांग कर रहे हैं। सरकार इससे लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। हम एकसाथ हैं। हम अदाणी मामले में JPC की मांग जारी रखेंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यसभा में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। सदन के नेता को 10 मिनट के लिए बोलने दिया गया। जब वह बोलने के लिए उठे तो दो मिनट में सदन को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने यूके के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। विपक्ष के नेता को सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। उनके माइक को बंद कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया लेंगे 1.7 लाख रुपए वेतन, विधायकों की जेब भी हुई भारी, मिला 67% इन्क्रिमेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग