Election Commision की PMO से ऑनलाइन मीटिंग पर Congress ने उठाए सवाल, कहा-ऐसे तो हो चुका निष्पक्ष चुनाव

बीते 16 नवम्बर को पीएमओ से चुनाव आयोग की ऑनलाइन बातचीत हुई है। इस बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय मौजूद रहे। इस बातचीत की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद विपक्षी दलों ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) के साथ पीएमओ (PMO) की ऑनलाइन मीटिंग पर कांग्रेस (Congress) ने निष्पक्ष चुनाव पर सवाल उठा दिए हैं। कांग्रेस ने पूछा कि जब चुनाव आयोग को पीएमओ बुलाएगा तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है। एक स्वतंत्र निकाय को इस तरह मीटिंग करना पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया सवाल

Latest Videos

कांग्रेस नेता व राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएमओ इस तरह नहीं कर सकता है। चुनाव आयोग के निष्पक्ष रहने की उम्मीद की जाती है। ना केवल उम्मीद की जाती है, बल्कि यह एक स्वतंत्र निकाय है। वे चुनाव आयोग को कैसे बुला सकते हैं? तब हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे? पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि हमें आने वाले चुनावों में न्याय मिलेगा?

चुनाव आयोग हो गया है अधीनस्थ आयोग

कांग्रेस के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surajewala) ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग को 'अधीनस्थ उपकरण' की तरह इस्तेमाल कर रही है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार देश में संस्थानों को नष्ट करने के लिए नए में नए स्तर पर आ गई है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के साथ बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग की मीटिंग पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह "स्वतंत्र भारत में कभी नहीं सुना गया था। उन्होंने कहा कि गोपनीय चीज बाहर आ गई है। जिस बात की अब तक कानाफूसी थी अब तथ्य है। पीएमओ की ओर से चुनाव आयोग को बुलाया जाना स्वतंत्र भारत में अनसुना था। चुनाव आयोग के साथ अधीनस्थ उपकरण जैसा व्यवहार करना मोदी सरकार के हर संस्थान को नष्ट करने के रिकॉर्ड में नया निचला स्तर है।

क्या है मामला?

दरअसल, बीते 16 नवम्बर को पीएमओ से चुनाव आयोग की ऑनलाइन बातचीत हुई है। इस बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और दो चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय मौजूद रहे। इस बातचीत की रिपोर्ट मीडिया में आने के बाद विपक्षी दलों ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

Lakhimpur kheri violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए विपक्ष का सदन से सड़क तक हंगामा

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर...विकास के एक नये युग की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया खोई हुई परंपरा को बहाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts