रणदीप सुरजेवाला को शो कॉज नोटिस: ECI ने कहा-महिलाओं के असम्मान का मंच चुनाव अभियान को नहीं बनने देंगे

Published : Apr 09, 2024, 09:08 PM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 12:43 AM IST
Surjewala controversy

सार

आयोग ने सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने टिप्पणी को असभ्य, अमर्यादित, अश्लील बताया है।

ECI notice to Congress leader: चुनावी मौसम आते ही नेताओं की जुबान भी फिसलने लगती है। मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर टिप्पणी करने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को चुनाव आयोग ने नसीहत दी है। आयोग ने सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने टिप्पणी को असभ्य, अमर्यादित, अश्लील बताया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से भी उसकी कार्रवाईयों की लिस्ट मांगी है जिसमें सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के असम्मान में कमेंट किए गए हैं और आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया है।

चुनाव अभियान को महिलाओं के अपमान का मंच न बनाएं

चुनाव आयोग ने कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी का भी हवाला दिया है। आयोग ने अपने नेाट में में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग द्वारा आपके स्तर पर पार्टी के संज्ञान में लाने के बावजूद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रचारक अभी भी इसमें शामिल हैं। वह ऐसे बयान दे रहे हैं जो महिलाओं के सम्मान और प्रतिष्ठा के प्रतिकूल हैं। आयोग ने कहा कि एक बार फिर हम दोहराना चाहते हैं कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता है।

हालांकि, अपने बचाव में रणदीप सूरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट लिखकर बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी बातों को आधा अधूरा पोस्ट कर बीजेपी ने भ्रम पैदा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की IT Cell को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो हररोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए - मैंने कहा "हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि वो धर्मेंद्र जी से ब्याह रखी हैं, बहु हैं हमारी ।" वीडियो एडिट कर चलाया गया है। भाजपा ने कई बार महिला नेताओं का अपमान करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है।

 

 

यह भी पढ़ें:

राजद ने जारी किया 22 उम्मीदवारों का लिस्ट तो कांग्रेस की 14वीं लिस्ट आई: लालू की बेटी मीसा भारती देंगी पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव को चुनौती

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

8th Pay Commission Alert: 12 फरवरी को बड़ा टकराव, क्या और क्यों ठप हो जाएंगी सरकारी सेवाएं?
बिना बिजली-बिना मशीन! 40 रुपये का कार्ड बताएगा दूध असली है या नकली-UP के युवक का कमाल