लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रहे भाजपा के एक प्रत्याशी को उनके पिता ने हारने की बद्दुआ दी है। दरअसल, उम्मीदवार के पिता प्रतिद्वंद्वी पार्टी के बड़े नेता हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच चल रही चुनावी लड़ाई ने एक बड़े राजनीतिक परिवार में नफरत का जहर घोल दिया है। यह परिवार है कांग्रेस के सीनियर नेता एके एंटनी का। एके एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री हैं। उनके बेटे अनिल एंटनी भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने अनिल को केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से उतारा है।
एके एंटनी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई पर बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा अनिल चुनाव हार जाएगा। वह भाजपा उम्मीदवार है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एके एंटनी ने कहा कि मेरे बेटे की पार्टी को हारना चाहिए। पथानामथिट्टा में कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी की जीत होगी।
एके एंटनी बोले-भाजपा में शामिल होकर बेटे ने गलत किया
एके एंटनी ने कहा, "मेरे बेटे ने भाजपा में शामिल होकर गलत किया है। कांग्रेस मेरा धर्म है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार मोदी, भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि केरल के लोग मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के आरोपों को गंभीरता से लेंगे।"
दरअसल, सीएम पिनाराई विजयन राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ कोई रुख नहीं अपना रही है। एके एंटनी ने कहा, "गुजरते दिन के साथ INDIA ब्लॉक आगे बढ़ रहा है और भाजपा नीचे जा रही है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सरकार बनाने का मौका है।"
एंटनी बोले-मेरे लिए परिवार और राजनीति अलग-अलग
एके एंटनी ने कहा, "मेरे लिए, परिवार और राजनीति अलग-अलग हैं। यह रुख नया नहीं है। मैंने केएसयू (केरल छात्र संघ) में अपने दिनों से ही इसे बरकरार रखा है।"
यह भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा Exclusive Interview: सासू मां से क्यों है अनबन, क्या राहुल गांधी बनेंगे PM?
अपने पिता के बयान पर अनिल एंटनी ने कहा कि वह कांग्रेस के पुराने नेता हैं। मौजूदा सांसद और कांग्रेस सदस्य एंटो एंटनी का समर्थन करने के लिए वह सिर्फ अपने पिता से सहानुभूति जता सकते हैं। एंटो एंटनी ने हाल ही में पुलवामा आतंकवादी हमला पर बयान देकर विवाद खड़ा किया है। पथानामथिट्टा से हमारी जीत पक्की है।
यह भी पढ़ें- Exclusive Interview: रॉबर्ट वाड्रा ने बताया क्यों अमेठी से लड़ना चाहते हैं चुनाव, रायबरेली पर की ये बात