West Bengal elections: कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

Published : Mar 06, 2021, 10:14 PM IST
West Bengal elections:  कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

सार

प बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। हालांकि, इससे पहले भाजपा ने 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। वहीं, ममता शुक्रवार को ही 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी हैं। 

कोलकाता. प बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। हालांकि, इससे पहले भाजपा ने 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। वहीं, ममता शुक्रवार को ही 291 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी हैं। 

कांग्रेस की लिस्ट


ममता के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को टिकट
भाजपा ने नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस सीट पर अब सबकी नजर टिक गई है। वे 2016 में भी इसी सीट से जीतकर पहुंचे थे। लेकिन खास बात ये है कि तब वे टीएमसी प्रत्याशी थे। इस बार टीएमसी मुखिया के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। 

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके