मेघालय विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की लिस्ट, सैपुंग से चुनाव लड़ेंगे विन्सेंट पाला

मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly election) के लिए कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। यहां विधानसभा की 60 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 31 है। बड़ी संख्या में नए चेहरों को मौका दिया गया है। विन्सेंट पाला सैपुंग से चुनाव लड़ेंगे।

नई दिल्ली। मेघालय में 60 सीटों के लिए होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly election) के लिए कांग्रेस ने 55 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर लिया है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई।

कांग्रेस ने शिलांग लोकसभा सीट से सांसद विन्सेंट पाला को सतंगा सैपुंग निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। पिछले सप्ताह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मेघालय के एकमात्र सांसद सालेंग संगमा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। उन्हें गैम्बेग्रे निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने चुनाव में अधिकतर नए चेहरों को मौका दिया है।

Latest Videos

2 मार्च को आएगा रिजल्ट

बता दें कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में फरवरी-मार्च में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीट हैं। बहुमत का आंकड़ा 31 है। तीनों राज्यों में एक चरण में मतदान होगा। त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। तीनों राज्यों में रिजल्ट 2 मार्च 2023 को आएगा। नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 12, 15 और 22 मार्च को समाप्त होने वाला है। तीनों राज्यों के 62.8 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: वाममोर्चा ने 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

31 जनवरी 2023 को जारी होगा नोटिफिकेशन

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 31 जनवरी 2023 को जारी होगा। प्रत्याशी 7 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर पाएंगे। नामांकन की जांच 8 फरवरी को होगी। 10 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले पाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया 4 मार्च तक पूरी कर लेनी है। मेघालय में 21,61,129 लाख मतदाता हैं। यहां वर्तमान में 42 विधायक हैं और 18 सीट खाली हैं। NPP के 20, UDP के 8, AITC के 8, PDF के 2, बीजेपी के 2, NCP के 1 और एक निर्दलीय विधायक हैं।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड: भारत में बने तोप से दी गई 21 तोपों की सलामी, दूर हुई गुलामी की एक और निशानी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh