गुलाम नबी आजाद के बाद अब आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिखा-मेरा हो रहा अपमान

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। आनंद शर्मा ने अपना इस्तीफा भेजते हुए कहा कि वह राज्य में खुद को असहज पा रहे थे। पार्टी के फैसलों में उनको शामिल नहीं किया जा रहा था।

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) में एक बार फिर बगावत तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के बगावती तेवर के बाद अब हिमाचल में बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं। पार्टी के सीनियर लीडर आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मिली अपनी नई जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है। आनंद शर्मा, राज्य कांग्रेस की संचालन समिति के चीफ थे। शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में खुद को उपेक्षित महसूस करता हुआ बताया है। राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी में इस तरह की फूट कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

पहले ही गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

Latest Videos

कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व को लेकर दो दर्जन के आसपास सीनियर लीडर्स ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। जी-23, के नाम से विख्यात इस समूह के बागी तेवर समय-समय पर दिखते रहे हैं। गुलाम नबी आजाद ने कुछ ही दिनों पहले जम्मू-कश्मीर में मिली अपनी एक जिम्मेदारी को छोड़ दिया। उन्होंने अपनी नियुक्ति के कुछ घंटे बाद ही इस्तीफा दे दिया था। वह चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन बनाए गए थे लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। वह राजनीतिक मामलों के पैनल के भी अध्यक्ष थे जिसे तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया था।

क्या कहा है आनंद शर्मा ने इस्तीफा देते हुए?

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। आनंद शर्मा ने अपना इस्तीफा भेजते हुए कहा कि वह राज्य में खुद को असहज पा रहे थे। पार्टी के फैसलों में उनको शामिल नहीं किया जा रहा था। उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है क्योंकि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में सलाह या आमंत्रित नहीं किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें:

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

AD पर बवाल: Zomato से मंदिर के पुजारी की दो टूक: दूसरा समुदाय कंपनी फूंक देता, हम केवल माफी को कह रहे

भारत के सामने अपनी मजबूरियों को श्रीलंका ने किया साझा, कहा-हम छोटे देश हैं, चीन को नहीं दे सकते जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'