
नई दिल्ली. लोकसभा में पास होने वाले कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन हो रहे हैं। वहीं इस पर अब राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से निलंबित नेता संजय झा ने कहा, साल 2019 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में एपीएमसी अधिनियम (APMC Act) को समाप्त करने और कृषि उत्पादों को प्रतिबंधों से मुक्त करने का प्रस्ताव दिया था। यही मोदी सरकार ने किया है। इसपर भाजपा और कांग्रेस एकमत हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी यही कहा था
प्रधानमंत्री ने भी कहा था, जो अध्यादेश हमने पास कराया, वह साल 2019 में कांग्रेस के घोषणापत्र में भी था। इस बिल से किसानों को बिचौलियों और अनेक बंधनों से मुक्ति मिल जाएगी। पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने इन अध्यादेशों को अपने घोषणापत्र में शामिल किया था वही लोग आज इसके पास हो जाने पर राजनीति कर रहे हैं। हालांकि पीएम ने किसानों से अपील की है कि वे ऐसे लोगों से भ्रमित होने से बचे।