पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने निकाला, लगाया यह आरोप

पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर (MP Preneet Kaur) को बाहर निकाल दिया है। उनपर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया गया है।

Vivek Kumar | Published : Feb 3, 2023 11:35 AM IST / Updated: Feb 03 2023, 05:44 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर को पार्टी से बाहर निकाल दिया है। उनके खिलाफ बीजेपी के पक्ष में पार्टी विरोधी काम करने के आरोप लगाए गए हैं।

कांग्रेस ने कहा कि परनीत कौर को अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति द्वारा निष्कासित किया गया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने परनीत के खिलाफ पार्टी प्रमुख से शिकायत की थी। पंजाब कांग्रेस के कई और सीनियर नेताओं ने परनीत के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर अपनी सहमति दी थी। परनीत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कहा था कि वे बताएं कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए।

Latest Videos

तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि पार्टी को परनीत कौर के बारे में शिकायतें मिल रही थीं। पार्टी की राज्य इकाई उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रही थी। इसके चलते पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार का अनोखा फैसला 11 फरवरी तक जमा करें ट्रैफिक फाइन मिलेगा 50 फीसदी डिस्काउंट

अमरिंदर सिंह ने नवंबर 2021 में छोड़ा था कांग्रेस

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवंबर 2021 में कांग्रेस छोड़ दिया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी बनाई थी और बीजेपी के साथ गठबंधन कर पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को हार का सामना करना पड़ा था और आम आदमी पार्टी ने भारी विजय प्राप्त की थी। इसके बाद सितंबर 2022 में अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर लिया था। वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने परनीत कौर को पार्टी से निकालने की मांग तेज कर दी थी।  

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अदाणी मामला, याचिका लगाकर की गई हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।