आप के बाद कांग्रेस भी कूदी मुफ्त बिजली की होड़ में, कहा- सरकार बनने पर नहीं आएगा बिल

Published : Nov 03, 2019, 03:54 PM IST
आप के बाद कांग्रेस भी कूदी मुफ्त बिजली की होड़ में, कहा- सरकार बनने पर नहीं आएगा बिल

सार

दिल्ली में विधानसभा सभा चुनाव साल 2020 की शुरूआत में होने की संभावना है। इस समय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 66 और भाजपा के पास चार सदस्य हैं । कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।  

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि राजधानी में उनकी सरकार बनने पर 600 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी और स्कूली बच्चों और गरीबों के लिए सार्वजनिक यातायात को भी मुफ्त किया जाएगा। चोपड़ा ने कांग्रेस के दिल्ली की सत्ता में वापसी करने की उम्मीद जताते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं और समय आने पर पार्टी नाम तय कर लेगी।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘‘ मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने आया हूं। मैं किसी पद का अकांक्षी नहीं हूं।’’ दिल्ली में विधानसभा सभा चुनाव साल 2020 की शुरूआत में होने की संभावना है। इस समय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 66 और भाजपा के पास चार सदस्य हैं । कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

दिल्ली में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी- चोपड़ा 

पार्टी में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर चोपड़ा ने दावा किया, ‘‘ कोई गुटबाजी नहीं है। सभी नेता एकसाथ हैं। सब मिलकर लड़ेंगे और दिल्ली में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’’ केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट तक बिजली माफ करने से जुड़े सवाल पर चोपड़ा ने कहा, ‘‘पहली बात यह कि दिल्ली में बिजली बिल पर शीला जी के समय हमने सब्सिडी की व्यवस्था की थी। पहले हमारी सरकार ने बिजली की चोरी बंद की और उससे पांच हजार करोड़ रुपए का राजस्व बचा। इसके बाद सब्सिडी शुरू की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार को तो 400-600 यूनिट तक बिजली मुफ्त करनी चाहिए। हम सत्ता में आएंगे तो 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त करेंगे। हम जो कहते हैं वो करते हैं।’’ 

सिर्फ महिलाएं नहीं, सभी को मुफ्त परिवहन सेवाएं 

महिलाओं के लिए सार्वजिनक बसों के सफर को मुफ्त किए जाने पर चोपड़ा ने कहा, ‘‘ इनको चुनाव से दो महीने पहले महिलाओं के लिए बस के सफर को मुफ्त करने की याद आई है। हम वादा करते हैं कि सत्ता में आने पर महिलाओं के अलावा स्कूली छात्रों, गरीबी रेखा के नीचे के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों और झुग्गी-बस्तियों के लोगों को मुफ्त परिवहन सेवाएं देंगे। यह उनका अधिकार है।’’ उन्होंने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच है।

चोपड़ा ने दावा किया, ‘‘आप भाजपा की बी टीम है। यह बात लोग समझ चुके हैं। आप देखेंगे कि कांग्रेस के पास उसके वोटर लौटेंगे और कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी। पूरे देश में लोग कांग्रेस की तरफ लौट रहे हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजों से यह बात साबित भी हो गई है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान