कांग्रेस ने अमित शाह को पत्र लिख मांगी राहुल की सुरक्षा, कहा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खतरे में पड़ी जान

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दिल्ली में प्रवेश के दौरान कई बार सुरक्षा में लापरवाही बरती गई।

नई दिल्ली। 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है। कांग्रेस ने कहा है कि यात्रा के दौरान दिल्ली में राहुल गांधी की जान कई बार खतरे में पड़ी। 

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा कि शनिवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में प्रवेश करने के बाद से भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा से कई बार समझौता किया गया। उन्होंने यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की। वेणुगोपाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली पुलिस भीड़ नियंत्रित करने और राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। राहुल गांधी को जेड + सुरक्षा दी गई है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है।

Latest Videos

कांग्रेस कार्यकर्ता बनाकर रख रहे सुरक्षा घेरा
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए उनके चारों ओर घेरा बनाकर रखा। दिल्ली पुलिस मूक दर्शक बनी रही। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार लोगों को यात्रा में शामिल होने से रोक रही है। खुफिया ब्यूरो द्वारा भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। हर नागरिक को पूरे देश में बिना किसी डर के यात्रा करने की आजादी है। 

उन्होंने पत्र में लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा देश में शांति और सद्भाव लाने के लिए है। सरकार को बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। यात्रा 3 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले अगले चरण में पंजाब और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इस संबंध में मैं आपसे राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल