खुद को PMO का बड़ा अफसर बताने वाला ठग गिरफ्तार, किया जम्मू-कश्मीर में सीमा चौकी का दौरा, चलता था Z+ सिक्योरिटी के साथ

Published : Mar 17, 2023, 08:30 AM ISTUpdated : Mar 17, 2023, 08:36 AM IST
Conman Kiran Bhai Patel

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर बताता था। उसने अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थी और सीमा चौकी पर गया था। वह Z+ सिक्योरिटी के साथ चलता था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का बड़ा अधिकारी बताने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। वह जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता था। इस ठग का नाम किरण भाई पटेल है। वह गुजरात का रहने वाला है।

ठग ने जम्मू-कश्मीर के बड़े अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थी। उसने सीमा चौकी का दौरा भी किया था। वह खुद को PMO में एडिशनल डायरेक्टर बताता था। पिछले साल अक्टूबर से वह कश्मीर घाटी आ रहा था। गिरफ्तार किए जाने से पहले वह उरी के कमान पोस्ट पर गया था। यह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के करीब है। वह श्रीनगर के लालचौक पर भी गया था।

फाइव स्टार होटल में ठहरता था ठग
ठग किरण भाई पटेल जब भी जम्मू-कश्मीर आता फाइव स्टार होटल में ठहरता था। वह सरकारी मेहमाननवाजी का आनंद लेता था। उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी भी मिलता था। ठग के खिलाफ श्रीनगर के निशात पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।

जांच में शामिल है गुजरात पुलिस की एक टीम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर बशीर उल हक और एसपी जुल्फकार आजाद से पूछा है कि ठग को क्यों समय पर पकड़ा नहीं जा सका। सूत्रों के अनुसार गुजरात पुलिस की एक टीम भी जांच में शामिल हो गई है। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस कुछ कहने से बच रही है। 

यह भी पढ़ें- यौन शोषण मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, कांग्रेस ने कहा- सही वक्त पर देंगे जवाब

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय एजेंसियों को ठग की भनक लगने से पहले ही सीआईडी ब्रांच ने उसके बारे में पता लगा लिया था। ठग को 10 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक की।

यह भी पढ़ें- पूर्व खालिस्तान समर्थक नेता ने की PM की तारीफ, बोले- मोदी ने सिखों के लिए बहुत काम किया

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल