
Manishankar Aiyar Controversial Statement: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला जारी है। रॉबर्ट वाड्रा के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का एक विवादित बयान सामने आया है। दिल्ली स्थित इंडियन इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान अय्यर ने कहा कि भारत आज भी विभाजन के दर्द के साथ जी रहा है।
अय्यर ने कहा, "कई लोगों ने विभाजन को रोकने की कोशिश की थी लेकिन गहरे मतभेदों के कारण यह नहीं टल सका। विभाजन हुआ और आज तक हम उसके परिणाम भुगत रहे हैं। क्या हमें इसे यूं ही स्वीकार कर लेना चाहिए?" इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्या 22 अप्रैल को पहलगाम के पास हुई दर्दनाक घटना में विभाजन के अधूरे सवालों की झलक नहीं दिखती? मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखा हमला किया है।
मणिशंकर अय्यर के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का यही इतिहास रहा है। इससे पहले, रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं और यही वजह है कि आतंकी नाम पूछकर हत्याएं कर रहे हैं। भाजपा ने वाड्रा से माफी की मांग की, लेकिन वाड्रा ने इसे अपनी निजी राय बताया। अय्यर ने इससे पहले भी विवादित बयान दिए हैं, जैसे भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर सवाल उठाना।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में इन 14 मोस्ट वांटेड लोकल टेररिस्टों की खैर नहीं, देखें लिस्ट
मणिशंकर अय्यर के बयान पर जमकर विवाद हो रहा है और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने मुगलों के समर्थन में कहा था कि "मुगलों ने हिंदुओं पर अत्याचार नहीं किए बल्कि भारत को अपनाया और इसे बनाया।" पाकिस्तान को लेकर भी अय्यर ने विवादित टिप्पणियां की थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति तभी संभव है जब मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो।