कोच्चि में फिल्म निदेशकों खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत तीन लोग हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार

Published : Apr 27, 2025, 08:15 AM IST
Ashraf hamza

सार

Ashraf Hamza Arrested In Drug Case: कोच्चि में देर रात छापेमारी के दौरान निर्देशक खालिद रहमान, अशरफ हमजा और शालीफ मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। 

Ashraf Hamza Arrested In Drug Case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है। कोच्चि में देर रात की छापेमारी में मशहूर निर्देशक खालिद रहमान, अशरफ हमजा और उनके दोस्त शालीफ मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

रात दो बजे फ्लैट में की छापेमारी

यह ऑपरेशन रविवार यानी 27 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 2 बजे कोच्चि के गोसरी ब्रिज के पास एक फ्लैट में किया गया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मौके से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद किया। तीनों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: जून से अगस्त तक होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, आवेदन शुरू

मामले की जांच कर रही है पुलिस

यह फ्लैट प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर समीर ताहिर का बताया जा रहा है। इस मामले की जांच चल रही है और अब सभी की नजरें इस पर हैं कि मामला कैसे आगे बढ़ता है। खालिद रहमान ने हाल ही में अलप्पुझा जिमखाना निर्देशित की, जो कुछ दिन पहले ही तेलुगु स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। वहीं, अशरफ हमजा थमाशा के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्होंने खालिद के बड़े हिट थल्लूमाला की लेखनी भी की थी।

 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग