बुलडोजर के खिलाफ ये क्या बोल गए केजरीवाल, 80% दिल्ली में अतिक्रमण, 63 लाख घरों को बताया अवैध

दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ(action against encroachment) MCD की कार्रवाई को लेकर लंबे समय से चली आ रही पॉलिटिक्स में आखिरकार आम आदमी पार्टी(AAP) ने चुप्पी तोड़ ही दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने 16 मई को मीडिया से चर्चा करते हुए अतिक्रमण हटाने को गुंडागर्दी बताया।

Amitabh Budholiya | Published : May 16, 2022 7:09 AM IST / Updated: May 16 2022, 12:44 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ(action against encroachment) MCD की कार्रवाई को लेकर आखिरकार केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ दी। दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ(action against encroachment) MCD की कार्रवाई को लेकर लंबे समय से चली आ रही पॉलिटिक्स में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने 16 मई को मीडिया से चर्चा करते हुए अतिक्रमण हटाने को गुंडागर्दी बताया। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से भाजपा दिल्ली में लोगों के घर और दुकानें तोड़ रही है, वो सही नहीं है। 63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोज़र चल सकता है। ये आज़ाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा। 

समस्या का समाधान करने की बात कही
केजरीवाल ने कहा- हम दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे। कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे।

Latest Videos

केजरीवाल ने यह भी कहा कि बुलडोज़र चलाकर लोगों के घरों को उजाड़ना यह ठीक नहीं है। इसका हम विरोध करते हैं। इस तरह की दादागिरी, गुंडागर्दी करना सही नहीं है। अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है।

https://t.co/Ehbv4kDGeS

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद एक्टिव हुई पार्टी
पिछले दिनों दिल्ली के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद गिरफ्तार हुए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) के मामले में चुप्पी साधे बैठी आम आदमी पार्टी(AAP) को मुस्लिम समाज के गुस्से का सामना करना पड़ रहा था।  बता दें कि पहले फेज में 4 से 13 मई तक कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई थी। हालांकि शाहीन बाग सहित कई जगहों पर उसका विरोध किया गया। पुलिस के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान(Amanatullah Khan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें  Bad Character घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह एक हबीचुअल ऑफेंडर हैं। इसके बाद पार्टी में अंदर ही अंदर बगावत होने लगी थी।

लोगों ने सोशल मीडिया पर किए कमेंट्स
एक twitter यूजर(@Ravi_RawatRL) ने लिखा कि दिल्ली में रोहिंग्या-बांग्लादेश के घुसपैठियों की झुग्गियां बनवाई जा रही हैं और बोलते हैं कि झुग्गी मुक्त करेंगे। कब करेगा 50 साल बाद? 

एक यूजर (@chetansharma365) ने लिखा-केजरीवाल का सब कुछ भविष्य काल में चल रहा है। विगत काल के काम पूरे नहीं किए।

यह भी पढ़ें
कश्मीरी पंडितों की हो रही टारगेट किलिंग, SIT मामले की जांच करेगी: मनोज सिन्हा
शरद पवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर एनसीपी कार्यकर्ताओं को आया गुस्सा, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता को मारा थप्पड़

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election