
बरेली. भिवानी हत्याकांड को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 'जहर' उगला है। उन्होंने बरेली में अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदुओं को सीधे दो-दो हाथ करने के लिए उकसाया। रजा ने गुस्से में कहा कि आरोपियों के समर्थन में जब सभाएं की जाने लगीं, तो हमें लगा कत्ल और लिंचिंग आम बात हो गई है। जिस प्रकार PFI पर पाबंदी लगाई गई थी, उसी प्रकार से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर पाबंदी लगानी चाहिए।
मौलाना तौकीर रजा खां ने विवादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा- वे हिंदुओं को खुली चुनौती देते हैं। अगर मुसलमानों से इतनी नफरत है, तो वह आमने-सामने लड़ाई लड़ लें। उन्होंने हिंदुओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। रजा ने मोदी को चैलेंज किया कि अगर 15 दिन के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे देश के मुसलमान पार्लियामेंट का घेराव करेंगे। आरोप लगाया कि भिवानी कांड को कई दिन हो चुके हैं। मुसलमानों को मार दिया गया है। इतने दिनों से हम खामोश हैं। अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन होगा। बागेश्वर धाम पर टिप्पणी करते हुए कहा- किसी में दम नहीं है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने रजा के बयान पर कहा कि वह स्वयं भयभीत होकर के ऐसी भाषा बोल रहे हैं। बाहर निकलें तो देखें कितने शेर हैं। इस तरह की भाषा निंदनीय है। यह भाषा नफरत फैलाने वाली है। रजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 'महाभारत' करने की धमकी देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
रजा के बयान पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मौलाना होकर हिंदू-मुसलमानों के लिए ऐसी बातें न करें, बल्कि वे अपनी गलती मानें। हिंदुओं और मुसलमानों को भड़काना देश हित में नहीं है।
संत परमहंस ने कहा कि रजा ने बहुसंख्यकों पर जो टिप्पणी की है, उनकी चुनौती को स्वीकारते हैं। भविष्य पुराण में जिक्र है कि इस्लाम में राक्षसी प्रवृत्ति है। इस्लाम कोई धर्म नहीं है। मुसलमानों से कभी भी भाईचारा संभव नहीं है। अगर मुसलमान भाईचारा मानते, तो धर्म के नाम पर नहीं बंटते।
15 फरवरी को गौतस्कर जुनैद(35) और नासिर(25) की बोलेरो को आग लगा दी गई थी। इसमें दोनों जिंदा जल गए थे। आरोप है कि गौ तस्करी के शक में दोनों को बोलेरो में ही जिंदा जला दिया गया था। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक इनकी बॉडी मिली थी। राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि इस मामले में आठ और आरोपी नामजद किए गए हैं। यानि दोनों को जलाने के मामले में आरोपियों की संख्या अब बढ़कर तेरह हो गई है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स…
यह भी पढ़ें
गौ तस्करों मौत पर पॉलिटिक्स-VHP ने उठाया सवाल-आग लगी या लगाई, बिना जांच कैसे बजरंग दल का नाम लिया?
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.