MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव: एक वोट के लिए आप और बीजेपी पार्षदों में जूतम पैजार, लात-घूंसा थप्पड़ों से वार

एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतर आए। एक दूसरे को घूंसे मारे, लात-थप्पड़ उड़ाए और धक्का मुक्की की है। दरअसल, मेयर शेली ओबेरॉय ने रिकाउंटिंग का आदेश दिया जबकि बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है।

MCD standing committee election: देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के लिए रिकाउंटिंग को लेकर बवाल हो गया। बीजेपी के एक वोट इनवैलिड हो जाने के बाद पूरा मतगणना स्थल जंग के मैदान में तब्दील गया। दोनों पक्षों आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट पर उतर आए। एक दूसरे को घूंसे मारे, लात-थप्पड़ उड़ाए और धक्का मुक्की की है। इस मारपीट में कई पार्षदों को चोटें आई है। एक पार्षद को अधिक चोटें आई है। दरअसल, मेयर शेली ओबेरॉय ने रिकाउंटिंग का आदेश दिया था जबकि बीजेपी इसके पक्ष में नहीं थी।

शुक्रवार को ही हुआ मतदान...काउंटिंग के बाद हुआ बवाल

Latest Videos

आप के बहुमत वाले दिल्ली नगर निकाय में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के लिए चुनाव हुआ। 250 पार्षदों में से कम से कम 242 ने एमसीडी की स्थायी कमेटी के लिए छह सदस्यों के चुनाव के लिए वोट किया। कमेटी के सदस्यों के लिए पड़े वोटों की गिनती के बाद उस समय बवाल हो गया जब एक वोट मेयर ने इनवैलिट घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से तीन-तीन सदस्य जीते थे। लेकिन चुने हुए सदस्यों की लिस्ट पर मेयर शैली ओबेरॉय ने साइन करने से इनकार कर दिया। उन्होंने एक वोट को अनवैलिड बताकर रिकॉउंटिंग का आदेश दिया। रीकाउंटिंग के फैसले पर निगम सचिव ने साइन करने से मना कर दिया। इस पर मेयर और निगम सचिव के बीच हॉट टॉक हो गया। एक वोट को अमान्य घोषित करने के बाद मेयर शैली ओबेरॉय नाराज भाजपा पार्षदों की निशाने पर आ गईं। बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया। बीजेपी पार्षद जयश्रीराम और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तो आप पार्षदों ने भी "आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद।" का नारा लगाना शुरू किया।

सात प्रत्याशी मैदान में...

दिल्ली नगर निकाय की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में थे। आप ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है। जबकि एक निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

यूपी के चर्चित विधायक राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की दिनदहाड़े हत्या, सरेआम बरसाईं गोलियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस