सेमीकंडक्टर फ्यूचर डिजाइन रोड शो का उद्घाटन: राजीव चंद्रशेखर ने किया बेंगलुरू में सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर, चिप-इन सेंटर खोलने का ऐलान

केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में दूसरे सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो का शुभारंभ किया।

Rajeev Chandrasekhar speech: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन में तेजी से उभर रहा है। देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण एवं इनोवेटिव इकोनॉमी के विकास से सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की नई वैश्विक व्यवस्था में अवसरों का सृजन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा भारतीयों के लिए अवसरों का विस्तार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान में दूसरे सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन रोड शो का शुभारंभ किया। इस रोड शो का उद्देश्य सेमीकंडक्टर क्षेत्र में स्टार्टअप्स, अगली पीढ़ी के इनोवेटर्स को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं और बिजनेस लीडर्स को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है। देश में पहले सेमीकंडक्टर फ्यूचर डिजाइन रोड शो का आयोजन पिछले साल गुजरात स्थित कर्णावती विश्वविद्यालय में किया गया था।

Latest Videos

तीन रूझानों पर की चर्चा...

राजीव चंद्रशेखर ने तीन रुझानों की चर्चा की जो मौजूदा दौर में दिखाई दे रहे हैं। पहला, डिजिटलीकरण में तेजी आई है और दुनियाभर की सरकारें तेजी से डिजिटलीकरण को अपना रही हैं। दूसरा, हम बदलाव के मोड़ पर हैं। और तीसरा- प्रतिभा, ग्लोबल प्रोडक्ट्स, डिजिटल प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के प्रोवाइडर्स के तौर पर भारत दुनिया के लिए भरोसेमंद भागीदार बन रहा है।

पीएम मोदी भारतीयों के लिए बेहतरीन अवसरों के विस्तार खातिर कर रहे काम

केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा भारतीयों के लिए अवसरों का विस्तार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सेमीकंडक्टर फ्यूचर डिजाइन भी युवाओं को अवसर प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण फील्ड है। इससे युवा पीढ़ी को तमाम अवसर मिलेंगे और देश तरक्की की नई ऊंचाईयों को छूएगा।

इंडिया सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर जल्द करेगा लांच

भारत में सेमीकंडक्टर इनोवेशन इको सिस्टम को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ली जा रही इनिशिएटिव्स के बारे में जानकारी देते हुए राजीच चंद्रशेखर ने कहा कि इंडिया सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर (आईएसआरसी) जल्द ही लांच किया जाएगा जो उद्योग आधारित एक निजी अनुसंधान केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर लैब का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जो शोध फैब का प्रमुख आधार बनेगा और इसे आईएसआरसी के साथ सह-निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार भविष्य के कौशल कार्यक्रम के तहत एक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है। राज्यमंत्री ने कहा कि यह उद्योग के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के सहयोग से विकसित किया गया है। काफी सारी कॉलेजों में वीएलएसआई में नई डिग्री, नए ऐच्छिक और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम होंगे। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में छात्रों के लिए नौकरी के दौरान प्रशिक्षण की तरह इंटर्नशिप तैयार करने के लिए फैब कंपनियों के साथ सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं।

बेंगलुरू में सी-डैक इंडिया में चिप-इन सेंटर लांच का ऐलान

राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बेंगलुरू स्थित सी-डैक इंडिया में चिप-इन सेंटर लांच करने की भी घोषणा की। यह सेंटर, देश के फैबलेस चिप डिजाइनरों को सेमीकंडक्टर डिजाइन टूल्स, फैब एक्सेस, वर्चुअल प्रोटोटाइप एचडब्ल्यू लैब एक्सेस प्रदान करने के लिए वन-स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया एआई डेटासेट कार्यक्रम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा डेटासेट प्रोग्राम होगा जो इंटेलिजेंट कंप्यूट, एआई कंप्यूट, डिवाइस और सिस्टम डिजाइन इकोसिस्टम को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

भारतीय स्टार्टअप्स को मिलेगा अवसर

भारतीय स्टार्टअप्स और दुनिया की बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों के बीच सहयोग की संभावना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया की प्रमुख सेमीकॉन कंपनियां सेमीकॉनइंडिया फ्यूचरडिजाइन स्टार्टअप्स की ताकत के माध्यम से सामान्य इनोवेशन की परिधि से ज्यादा नवाचार करने की अपनी क्षमता बढ़ा सकती हैं। चंद्रशेखर ने डीआईआर-वी (डिजिटल इंडिया आरआईएससी-वी माइक्रोप्रोसेसर प्रोग्राम) के संबंध में भारत की आकांक्षाओं को भी रेखांकित किया। इससे इस वर्ष शक्ति और वेगा आरआईएससी-वी प्रोसेसर और वाणिज्यिक ग्रेड के भारतीय प्रोसेसर जैसे भविष्य के लिए डिजाइन विन विकसित करने, सिलिकाॅनाइज करने और बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हम आरआईएससी-वी के आसपास एक व्यापक आर्किटेक्चर तैयार कर रहे हैं जिसका मकसद भारत को दुनिया के लिए आरआईएससी-वी प्रतिभा केंद्र बनाना है।

डीएलआई योजना के तहत स्टार्टअप्स के सेट की घोषणा

राजीव चंद्रशेखर ने सेमीकॉन इंडिया फ्यूचर डिजाइन डीएलआई योजना के तहत चयनित स्टार्टअप्स के पहले सेट की घोषणा की। चयनित स्टार्टअप्स में वर्वेसेमी माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड, फर्मियोनिक डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड और डीवी2जेएस इनोवेशन लिमिटेड शामिल हैं। इस योजना का उद्देश्य एकीकृत सर्किट (आईसी), चिपसेट, सिस्टम ऑन चिप्स (एसओसी), सिस्टम और आईपी कोर और सेमीकंडक्टर लिंक्ड डिजाइन के विकास और विस्तार के विभिन्न चरणों में पांच साल की अवधि के लिए वित्तीय प्रोत्साहन के साथ-साथ डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर समर्थन प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक की राजनीति के सबसे ताकतवर चेहरे का संन्यास: बीजेपी की सरकार बनवाने में सबसे अहम भूमिका निभाया, जाते-जाते पार्टी के लिए की भविष्यवाणी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?