सार

राजस्थान के दो युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान के डीजीपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बयान देते हुए बताया कि केस में 8 नए आरोपी नामजद किए गए है। अभी तक मामले में 5 लोगों के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस मामले में आठ और आरोपी नामजद किए गए हैं। यानि दोनो को जलाने के मामले में जिन पांच लोगों को नामजद किया गया था उनकी संख्या अब बढ़कर तेरह हो गई है। अब राजस्थान पुलिस तेरह आरोपियों की तलाश कर रही है। अभी तक पुलिस के हाथ एक ही आरोपी लगा है। डीजीपी उमेश मिश्रा का कहना है कि वे लगातार हरियाणा पुलिस के अफसरों के संपर्क में है। भरतपुर रेंज के आईजी और भरतपुर जिले के एसपी दोनो हरियाणा पुलिस के अफसरों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

इन लोगों पर दर्ज कराई गई थी शिकायत

दरअसल हरियाणा के भवानी में पिदले सप्ताह जंगल में राजस्थान के भरतपुर निवासी जुनैद और नासिर की जली लाश एक जली बोलेरो में मिली थी। परिवार ने हरियाणा के बजरंग दल नेता मोनू मानेसर और उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाए गए कि गौ रक्षा के नाम पर जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया गया। जुनैद पर पांच केस दर्ज थे गौ तस्करी के राजस्थान में और वह चार हजार रुपए का इनामी भी था राजस्थान पुलिस का।

आरोपियों की तलाश कर रही दो स्टेट की पुलिस

खैर इस मामले में अब तक रिंकू नाम के एक आरोपी को हरियाणा से राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस बीच सोमवार शाम डीजीपी के खुलासे ने सभी को चैंका दिया। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की संख्या ज्यादा है। आठ अन्य नामजद किए गए हैं। सभी की तलाश की जा रही है। राजस्थान पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस भी मिलकर काम कर रही है।

प्रेग्नेंट महिला के साथ हुए अत्याचार पर भी बोले DGP

उधर गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने और उसके बच्चे की मौत हो जाने के मामले में भी डीजीपी ने बयान दिया। उनका कहना था कि राजस्थान पुलिस कानून की परिधी में रहकर काम कर रही है। हर बार रेड के दौरान हरियाणा पुलिस के जवान साथ रहते हैं। राजस्थान पुलिस ने किसी के भी मानव अधिकारों का हनन नहीं किया है। अनुसंधान करने के नियमों की पालना की जा रही है। हर बार लोकल पुलिस साथ रहती है। किसी भी तरह के आरोप लगाना या लगना सही नहीं है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस अफसर का बड़ा खुलासा: हिडन कैमरे में सबूत थे इसलिए जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया