सोशल मीडिया पर वायरल है दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान का चौंकाने वाला वीडियो, ये है पूरा मामला

 नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National Register of Citizens) के विरोध में दिल्ली में 2020 को भड़के दंगे के आरोपी शाहरूख पठान की पैरोल के दौरान मुस्लिम समाज द्वारा उसके स्वागत का वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली.दिल्ली दंगे-2020 के आरोपी शाहरुख पठान उर्फ खान को उसके माता-पिता से मिलने के लिए 23 मई को 4 घंटे की पैरोल दी गई थी। इस बीच उसे पुलिस की कस्टडी में घर ले जाया गया। मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय द्वारा उसके स्वागत करने के वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National Register of Citizens) के विरोध में दिल्ली में 2020 में दंगे भड़के थे। इसमें शाहरुख पठान ने पुलिसकर्मियों पर रिवाल्वर तान दी थी। इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे। दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे। फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के अलावा आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन भी मुख्य आरोपी है।

मानवीय आधार पर कोर्ट ने दी थी पैरोल
कोर्ट ने मानवीय आधार पर दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरूख पठान को 23 मई को 4 घंटे की पैरोल दी थी, ताकि वो अपने बीमार पिता से मिल सके। कडकड़ढूमा अदालत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने पठान के आवेदन को स्वीकार करते हुए पुलिस को निर्देश दिया था कि आरोपी शाहरुख पठान को चार घंटे के लिए हिरासत में उसके पिता से मिलवाने के लिए ले जाया जाए। इसके बाद पुलिस शाहरुख को उसके घर लेकर गई थी। यह वीडियो तभी का है।

Latest Videos

pic.twitter.com/QVoEbB4cqA

पिता भी दो बार जेल जा चुका है
दिल्ली के अरविंद नगर में रहने वाले शाहरुख  ने दंगे के दौरान 8 राउंड की फायरिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख अपने बड़े भाई और माता-पिता रहता है। शाहरुख के पिता का नाम शावर पठान है। करीब 1985 से ही उसके पिता यहां पर रह रहे हैं। शाहरुख के पिता 2 बार जेल जा चुके हैं। उन पर ड्रग सप्लाई का आरोप लगा था। पुलिस के अनुसार, शाहरुख पठान ने 24 फरवरी, 2020 को दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया को मारने के मकसद से पिस्टल तान दी थी। इस घटना की तस्वीरें वायरल होने के बाद शाहरुख फरार हो गया था। लेकिन 3 मार्च, 2020 को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से उसे पकड़ लिया गया था।  आरोपी ने शामली में कलीम अहमद के घर शरण ली थी। लेकिन मोबाइल लोकेशन से इसकी पुष्टि होते ही पुलिस ने 26, 27 फरवरी और 3 मार्च को अहमद के घर छापा मारा था। अहमद ने आरोपी को नया मोबाइल भी दिलाया था।

pic.twitter.com/TVsJeKejDk

यह भी पढ़ें
TV कलाकार अमरीना भट्ट के किलर 24 घंटे में ढेर, 3 दिन में जैश के 3 और लश्कर के 7 आतंकवादियों का एनकाउंटर
मंगलुरु यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम लड़कियों का विरोध, धरने पर बैठे छात्रों ने मैनेजमेंट को घेरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल