भाजपा से TMC लौटे मुकुल रॉय के कारण पार्टी में कलह; कुणाल घोष ने कर दी उनकी गिरफ्तार की मांग; ये है विवाद

Published : Feb 12, 2022, 02:37 PM ISTUpdated : Feb 12, 2022, 02:41 PM IST
भाजपा से TMC लौटे मुकुल रॉय के कारण पार्टी में कलह; कुणाल घोष ने कर दी उनकी गिरफ्तार की मांग; ये है विवाद

सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कराने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस(TMC) के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा से वापस TMC लौटे मुकुल रॉय की गिरफ्तारी की तक मांग उठने लगी है। यह मांग किसी और ने नहीं; बल्कि TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने की है। उन्हें लगता है कि रॉय अभी भी भाजपा के आदमी हैं। 

कोलकाता. भाजपा से वापस तृणमूल कांग्रेस(TMC) लौटे मुकुल रॉय को लेकर पार्टी के अंदर कलह मच गई है। कह सकते हैं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज कराने के बाद अब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा से वापस TMC लौटे मुकुल रॉय(Mukul Roy) की गिरफ्तारी तक की मांग उठने लगी है। यह मांग किसी और ने नहीं; बल्कि TMC के प्रवक्ता कुणाल घोष ने की है। उन्हें लगता है कि रॉय अभी भी भाजपा के आदमी हैं।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: 2017 में मैनिफेस्टो के दम पर कैप्टन ने बनाई थी सरकार, मगर इस बार वादों से दूरी बना रहीं पार्टियां

मामला कुछ यूं है
राज्य विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा मुकुल रॉय को दस्तावेज पर बीजेपी विधायक बताए जाने के बाद विवाद बढ़ गया है। TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने तंज मारा कि इससे पता चलता है कि मुकुल रॉय अभी भी भाजपा के नेता हैं। बंगाल के चर्चित सारदा चिटफंड और नारद घोटाले का हवाला देते हुए कुणाल घोष ने यहां तक कह दिया कि मुकुल रॉय को सीबीआई और ईडी को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। कुणाल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को पत्र भी लिखा है। कुणाल घोष ने इस बाबत एक tweet करके कहा कि उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी को पत्र लिखकर मुकुल रॉय को उसके सामने बैठाकर पूछताछ की जाए। वे चिटफंड मामले में सबसे बड़े षड्यंत्रकारी थे। वे पार्टियां बदलते रहते हैं। उन्हें खुला छोड़ना ठीक नहीं है। 

यह भी पढ़ें-हिजाब मामले पर पहली बार बोले सीएम योगी -'देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा'

राजनीति गर्माई
विमान बनर्जी के फैसले के बाद TMC और भाजपा के बीच राजनीतिक लड़ाई और तेज हो गई है। TMC महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि अध्यक्ष ने जो फैसला लिया है, वो अंतिम है। पार्टी इसका स्वागत करती है। वहीं, भाजपा के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने अध्यक्ष के फैसले पर कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है। अध्यक्ष TMC के हैं, इसलिए उनसे निष्पक्षता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इस मामले में भाजपा कोर्ट जाएगी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान-शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 'समान नागरिकता' के ड्राफ्ट पर होगा काम

गवर्नर V/s ममता
इधर, धनखड़ V/s ममता का मामला और गर्माता जा रहा है। गवर्नर जगदीप धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (2) के उपखंड (ए)  प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा का सेशन 12 फरवरी से स्थगित कर दिया है। गवर्नर ने इस संबंध में एक tweet किया।

pic.twitter.com/dtdHMivIup

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2022: ओम प्रकाश राजभर के पास करोड़ों की संपत्ति, ज्वेलरी की भरमार और 3 असलहा है मौजूद
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली