
नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Twitter विवादों से दूर नहीं जा पा रहा है। ब्लू टिक हटाने को लेकर लगातार आलोचना का सामने कर रहे ट्वीटर ने इस बार मोदी की टीम के नये सदस्य आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया। यह और बात रही कि कुछ देर बाद उसे बहाल भी कर दिया। लेकिन ट्विटर की इस हरकत की आलोचना हो रही है।
ट्विटर ने दिया तर्क
बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से सोमवार को ब्लू टिक हटाया गया था। हालांकि कुछ देर बाद उसे वापस कर दिया गया। ट्विटर का तर्क है कि जब कोई यूजर अपने नाम या अन्य की स्पेलिंग में कोई बदलाव करता है, तो ऑटोमेटिक ब्लू टिक हट जाता है। दरअसल, राजीव चंद्रशेखर पहले अपने हैंडल पर राजवी एमपी (Rajeev MP) लिखा करते थे। मंत्री बनने के बाद उन्होंने इसे बदलकर Rajeev GOI किया है। बता दें कि चंद्रशेखर तीन बार के राज्यसभा सदस्य हैं। वे मोदी की टीम के सबसे पढ़े-लिखे सदस्यों में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
कौन हैं मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले राजीव चंद्रशेखर, डिजिटल इंडिया के हैं सबसे बड़े समर्थक
दिल्ली कोर्ट की फटकार के बाद माना ट्विटर, नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-मानना ही होगा कानून
Twitter ने विनय प्रकाश को नियुक्त किया भारत में शिकायत अधिकारी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.