Coromandel Express Train accident: बालासोर में रेल दुर्घटना का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे, अस्पताल जाकर घायलों से भी की मुलाकात

Published : Jun 03, 2023, 04:00 PM ISTUpdated : Jun 04, 2023, 12:03 AM IST
PM Modi at Balasore

सार

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेहद भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है।

Coromandel Express Train accident: ओडिशा में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे (Odisha Trains Accident) का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर पहुंचे। यहां घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पीएम मोदी वायुसेना के चॉपर से भुवनेश्वर से बालासोर पहुंचे थेत पीएम मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों को हर संभव बेहतर इलाज की सुविधा का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस रेल हादसा के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सरकार सारे प्रयास करेगी।

मौके पर लोगों से की बातचीत, अधिकारियों से स्थितियां के बारे ली जानकारी

शनिवार को हादसे की जगह पर पहुंचे पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस भीषण त्रासदी को कम करने के लिए 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण पर जोर दिया। पीएम ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से साइट से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।

हाईलेवल मीटिंग कर पहुंचे बालासोर

हादसे के अगले दिन पीएम मोदी ने शनिवार को हाई लेवल बैठक की। उन्होंने हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की। इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गए। नई दिल्ली से वह भुवनेश्वर पहुंचे। वायुसेना के चॉपर से यहां से वह सीधे बालासोर पहुंचे। पीएम मोदी भुवनेश्वर से लगभग 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर घटना स्थल के पास वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर से उतरे।

हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वह सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद कटक के हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद हैं। रेल मंत्री शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे थे।

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेहद भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी। इस हादसा में कई दर्जन लोगों की जान गई है तो एक हजार के करीब लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें:

Odisha Train Accident: PM ने दिया आदेश-शोक संतप्त परिवारों को कोई असुविधा न हो, इसका रखा जाए विशेष ध्यान…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा
Padma Awards 2026: इन 45 लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट