- Home
- National News
- Odisha Train Accident: PM ने दिया आदेश-शोक संतप्त परिवारों को कोई असुविधा न हो, इसका रखा जाए विशेष ध्यान...
Odisha Train Accident: PM ने दिया आदेश-शोक संतप्त परिवारों को कोई असुविधा न हो, इसका रखा जाए विशेष ध्यान...
- FB
- TW
- Linkdin
हादसे की जगह पर पहुंचे पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने इस भीषण त्रासदी को कम करने के लिए 'संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण पर जोर दिया।
पीएम ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से साइट से बात की। उन्होंने उनसे घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि शोक संतप्त परिवारों को असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे।
बालासोर पहुंचने के पहले नई दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर हाई लेवल बैठक की। उन्होंने हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की। इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गए।
नई दिल्ली से वह भुवनेश्वर पहुंचे। वायुसेना के चॉपर से यहां से वह सीधे बालासोर पहुंचे। पीएम मोदी भुवनेश्वर से लगभग 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन पर घटना स्थल के पास वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर से उतरे।
हेलीपैड पर पहुंचने के बाद वह सीधे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद कटक के हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जाना।
प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। दोनों मंत्री शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे थे।
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बेहद भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी। इस हादसा में कई दर्जन लोगों की जान गई है तो एक हजार के करीब लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें: