कोरोना का असर: हॉन्गकॉन्ग ने भारत को जोखिमवाले देशों की लिस्ट में रखा, 3 मई तक रोक दीं सभी उड़ानें

Published : Apr 19, 2021, 08:54 AM ISTUpdated : Apr 19, 2021, 10:04 AM IST
कोरोना का असर: हॉन्गकॉन्ग ने भारत को जोखिमवाले देशों की लिस्ट में रखा, 3 मई तक रोक दीं सभी उड़ानें

सार

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग ने भारत से आने वालीं सभी उड़ानें 3 मई तक के लिए रोक दी हैं। बता दें अमेरिका के बाद भारत दुनिया का सबसे संक्रमित देश बन चुका है। भारत में अब तक 1,50,57,767 केस आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,74,944 नए केस मिले हैं। हॉन्गकॉन्ग ने भारत को सबसे जोखिमवाले देशों में रखा है। पाकिस्तान और फिलिपींस की उड़ानें भी हॉन्गकॉन्ग ने सस्पेंड कर दी हैं।

नई दिल्ली.  कोरोना संक्रमण को लेकर भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग ने भारत से आने वालीं सभी उड़ानें 20 अप्रैल से 3 मई तक के लिए रोक दी हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान और फिलिपींस की उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई गई है। सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि अमेरिका के बाद भारत दुनिया का सबसे संक्रमित देश बन चुका है। यहां पिछले 12 दिनों से 100 में से हर 16 या 17वां व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। भारत में अब तक 1,50,57,767 केस आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,74,944 नए केस मिले हैं। अब तक 1,78,793 अपनी जान गंवा चुके हैं। एक दिन में 1,620 लोगों की मौत हो चुकी है।

हॉन्गकॉन्ग में मिले नए वैरिएंट
हॉन्गकॉन्ग में इस वीकेंड में पहली बार कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया था। ऐसे 2 केस मिले हैं। हॉन्गकॉन्ग ने माना कि वीकेंड में भारत, पाकिस्तान और फिलिपींस से यहां पहुंचे 5 या इससे ज्यादा लोगों में कोरोना का म्यूटेट वायरस मिला है। इसी को देखते हुए इन तीनों देशों को सबसे जोखिमवाले देशों में रखा गया है। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग पहुंचे 20 यात्री एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जबकि अन्य रीगल एयरपोर्ट होटल में क्वारेंटाइन के दौरान संक्रमित मिले थे। ये लोग 4 अप्रैल को यहां आए थे। इसके बाद 6 अप्रैल से 19 अप्रैल तक उड़ाने रोक दी गई थीं। अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले दिल्ली-हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट्स पर 18 अगस्त से 31 अगस्त तक, 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक और 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक बैन लगाया गया था। वहीं, मुंबई से हॉन्गकॉन्ग फ्लाइट्स पर 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बैन लगा था।
हॉन्गकॉन्ग में अब तक 11,653 केस आए हैं। इनमें से 11,258 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 209 की मौत हो गई। लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां 30 नए केस मिले हैं। यहां चीन की वैक्सीन सिनोवैक से वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया