कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भयानक दौर से गुजरे देश से पॉजिटिव केस के मामले कम होते ही लोगों की लापरवाहियां बढ़ती जा रही है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कहीं प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा है।
नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के केस देश में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोविड-19 (Covid-19) का खतरा लगातार बना हुआ है। हालांकि, कोरोना की भयावहता झेलने के बाद भी लोगों की लापरवाहियां बढ़ती ही दिख रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ना कहीं पालन होता दिख रहा है ना ही मास्क का उपयोग दिख रहा है। अधिकतर भीड़भाड़ वाले इलाकों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
24 घंटों में कोरोना के 39070 केस, 491 मौत
देश में कोरोना के मामले 30 से 40 हजार के बीच बराबर बने हुए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 39,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कुल 43,910 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत
ऐसे में देश में कोरोना के एक्टिव मामले गिर कर 4,06,822 पर आ गए हैं। जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है। वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,10,99,771 हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत पर बना हुआ है।
शनिवार को 617 लोगों की कोरोना से मौत
शनिवार को कोरोना के 38,628 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 617 लोगों की मौत हुई थी।
लोग हुए लापरवाह, कोविड-19 प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भयानक दौर से गुजरे देश से पॉजिटिव केस के मामले कम होते ही लोगों की लापरवाहियां बढ़ती जा रही है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कहीं प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा है। मास्क का न तो लोग उपयोग कर रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। पिकनिक व टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर भी अचानक से भीड़ बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी के बाद भी किसी भी राज्य में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
NIA की बड़ी कार्रवाईः 14 जिलों में 45 ठिकानों पर रेड, Terror funding के आरोपियों पर कसा शिकंजा
यूएन सुरक्षा परिषद में हुई अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा, पाकिस्तान को नहीं बुलाया
पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित