भारत में कोरोना की दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी, CSIR ने कहा, एक से डेढ़ महीने में मिल सकती है खुशखबरी

Published : May 08, 2020, 05:14 PM IST
भारत में कोरोना की दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी, CSIR ने कहा, एक से डेढ़ महीने में मिल सकती है खुशखबरी

सार

भारत में कोरोना को हराने के लिए दवा के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पेविपिराविर नाम की एंटी वायरस दवा के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। पीएम की अध्यक्षता वाले सीएसआईआर की मंजूरी के बाद एक हफ्ते में ट्रायल का काम शुरू हो जाएगा।   

नई दिल्ली. भारत में कोरोना को हराने के लिए दवा के ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने पेविपिराविर नाम की एंटी वायरस दवा के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। पीएम की अध्यक्षता वाले सीएसआईआर की मंजूरी के बाद एक हफ्ते में ट्रायल का काम शुरू हो जाएगा। 

फेज 2 से शुरू हो सकता है परीक्षण
मीडिया से बात करते हुए सीएसआईआर के महानिदेशक डॉक्टर शेखर मांडे ने बताया कि फेविपिराविर ऐसी दवा है जो पहले से इन्फ्लूएंजा के इलाज में भारत सहित कई देशों में इस्तेमाल हो रही है। यह एक सुरक्षित दवा है। इसलिए इसके ट्रायल में सीधे फेज 2 का परीक्षण शुरू किया जा सकता है। 

एक से डेढ़ महीने में ट्रायल हो जाएगा पूरा
उन्होंने बताया कि करीब एक से डेढ़ महीने में ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है। अगर परीक्षण सफल रहा तो यह दवा जल्द और किफायती दामों पर उपलब्ध होगी। फेविपिराविर एक पुरानी दवा है, जिसका पेटेंट खत्म हो चुका है। लिहाजा अमेरिकी कम्पनी की दवा रेमडीसिवीर की तुलना में अधिक आसानी से और किफायती दाम पर उपलब्ध हो सकती है। 

भारत में कोरोना के 37,916 एक्टिव केस
भारत में पिछले 24 घंटों में 3390 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 29.36% है। अब तक कुल 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,916 लोग अभी भी संक्रमित हैं। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने कहा, रेलवे ने 222 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई हैं। देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे ढाई लाख लोग अबतक इसका लाभ उठा चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला