भारत में पिछले 24 घंटों में 3,390 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 29.36% है। अब तक कुल 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,916 मरीजों का इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 3390 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 1273 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 29.36% है। अब तक कुल 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,916 लोग अभी भी संक्रमित हैं। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने कहा, रेलवे ने 222 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई हैं। देश के अलग-अलग इलाकों में फंसे ढाई लाख लोग अबतक इसका लाभ उठा चुके हैं।
216 जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, देश में 216 जिले ऐसे हैं, जिनमें कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। 36 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोई मामला नहीं मिला है।
21 अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 21 अस्पतालों में प्लाज्मा थेरेपी के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, यात्राओं के दौरान राष्ट्रीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। विदेश से लौटने वालों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि विदेश से आने वाले भारतीयों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद उनका दोबारा टेस्ट करवाया जाएगा।
रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन की जारी होगी नई लिस्ट
कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ दिनों में फिर से डाटा का विश्लेषण किया जाएगा और रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के जिलों की लिस्ट जारी होगी।
अगर सावधानी नहीं बरती तो बढ़ सकते हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, अगर हम तय नियमों को पालन करेंगे तो कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं। लेकिन अगर हमने जरूरी सावधानी नहीं रखी तो कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।