Omicron: WHO का दावा कि नया वैरिएंट वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए खतरनाक नहीं

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में इस वैरिएंट के चलते तीसरी लहर आ सकती है। इस बीच NTAGI बच्चों को वैक्सीन देने पर विचार-विमर्श कर रहा है। उधर, WHO ने कहा है कि ओमिक्रोन कोरोना के पिछले वैरिएंट के तुलना में अधिक खतरनाक नहीं है।

नई दिल्ली. Corona Virus के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Corona new variant Omicron) को लेकर दुनियाभर में रिसर्च जारी हैं। अभी तक इसका कोई बड़ा खतरा नजर नहीं आया है, फिर भी सारे देश अलर्ट हैं। इस बीच भारत में वैक्सीन की डिमांड कम होने से प्रॉडक्शन कम करने की तैयारियां हो रही हैं। वहीं, WHO ने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है, जिससे पता चलता हो कि ओमिक्रोन पिछले कोरोना वैरिएंट की तुलना में अधिक खतरनाक है। पढ़िए कहां-क्या चल रहा है...

ओमिक्रोन/कोरोना UPDATE

Latest Videos

दिल्ली. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-प्रभावित देशों से दिल्ली आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। अभी तक 37 लोगों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 28 लोग पॉजिटिव हैं। 17 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आ गई है, इनमें ओमिक्रोन का एक मरीज़ मिला।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अफ्रीका: ओमिक्रॉन पर वैक्‍सीन को लेकर हुई एक स्‍टडी में खुलासा हुआ है कि फाइजर वैक्‍सीन ओमिक्रोन पर अधिक असर नहीं कर रही है। अफ्रीका हेल्‍थ रिसर्च इंस्‍टीट्यूट के प्रोफेसर एलेक्‍स सिगल ने ट्विटर पर बताया कि वैक्सीन की बूस्टर डोज इस वैरिएंट से बचा सकती है।

6 दिसंबर को राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) की बैठक बूस्टर डोज़ पर चर्चा की गई थी। इस संबंध में टॉस्क फोर्स के सदस्य राहुल पंडित ने बताया कि टॉस्क फोर्स इस संबंध में अध्ययन कर रही है। अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है। छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन पर अध्ययन चालू है।

ओडिशा: जाजपुर जिले में एक रेसिडेंशियल स्कूल के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले के CDMO डॉ बिरंची नारायण बारिक ने मीडिया को बताया कि स्कूल के 182 स्टूडेंट्स और 11 टीचर्स की कोरोना जांच कराई गई थी।

हिमाचल प्रदेश: देश में ओमिक्रोन के मामलों से शिमला में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में डर है। शिमला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, “पिछले 2 महिनों से काम अच्छा था लेकिन ओमिक्रोन की वजह से पर्यटक अपने होटलों की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं। इससे उद्योगों पर असर होगा।”

मध्य प्रदेश:  स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय निदेशक संजय मिश्रा ने बताया-ओमिक्रोन को देखते हुए हमने हर ज़िला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवा दिए हैं। अगर बच्चों में संक्रमण होता है तो हमने उनके लिए बाल चिकित्सा आईसीयू स्थापित किए हैं। कोविड संबंधित दवाईयों का प्रर्याप्त भंडारण कर लिया है।

उत्तर प्रदेश: जनवरी में प्रयागराज में होने वाले माघ मेला को देखते हुए  स्थानीय प्रशासन तैयारियां कर रहा है। जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया, “माघ मेला में उन्हीं को सुविधा पर्ची दी जाएगी जो पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं। यहां टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की पूरी सुविधाएं रहेंगी।” 

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे।

WHO ने दी एक अच्छी खबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का दावा है कि कोरोना वायरस के पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ओमिक्रॉन अधिक घातक नहीं है। WHO के एक टॉप ऑफिसर एंथनी फौसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन फुली वैक्सीनेटेड लोगों को चमका दे पाएगा, इसकी आशंका कम है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ खास रिसर्च सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती जांचों में यह अवश्य सामने आया है कि ओमिक्रोन डेल्टा से कम खतरनाक है। हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का मानना है कि शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन ज्यादा तेजी से फैलता है। ब्रिटेन के पीएम  मंगलवार को अपने कैबिनेट की टॉप टीम से चर्चा कर रहे थे।

सीरम घटाएगा 50 प्रतिशत प्रॉडक्शन
इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कहा है कि वो कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड का प्रोडक्शन अगले हफ्ते से 50% घटाने जा रहा है। SII के CEO आधार पूनावाला ने कहा कि कोवीशील्ड की सप्लाई इस समय डिमांड से ज्यादा है। सरकार ने सप्लाई के लिए जो ऑर्डर दिए हैं, वे अगले हफ्ते पूरे हो जाएंगे। कंपनी ने सरकार को पत्र लिखकर वैक्सीन की जरूरी संख्या को लेकर जानकारी भी मांगी है। यह कंपनी इस समय हर महीने 25-27 करोड़ डोज बना रही है।
 

यह भी पढ़ें
Omicron Update : जर्मनी से जबलपुर आए युवक की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव, संपर्क में आए 50 लोगों में हड़कंप
Omicron Update : देश में ओमीक्रोन के पहले मरीज पर FIR, होटल के स्टाफ के खिलाफ भी महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई
corona vaccination: ओमिक्रोन से निपटने बूस्टर डोज पर WHO करेगा मंथन; भारत में वैक्सीनेशन 128.76 Cr के पार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News