कोरोना का बड़ा खतरा : दिल्ली में हर चौथा आदमी वायरस की चपेट में, चौंकाने वाले हैं सीरो सर्वे के नतीजे

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां हर चौथा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस बात का खुलासा सीरो सर्वे में हुआ। सर्वे के दौरान जो स्टडी की गई है, उसके मुताबिक, दिल्ली में एंटीबॉडी के मामले करीब 23.48 प्रतिशत हैं। यानी इतने लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। यहां हर चौथा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस बात का खुलासा सीरो सर्वे में हुआ। सर्वे के दौरान जो स्टडी की गई है, उसके मुताबिक, दिल्ली में एंटीबॉडी के मामले करीब 23.48 प्रतिशत हैं। यानी इतने लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। 

बिना लक्षण वाले ज्यादा केस
दिल्ली में जितने भी केस सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर बिना किसी लक्षण वाले थे। स्टडी के मुताबिक, कोरोना को रोकने में लॉकडाउन से बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ। 

Latest Videos

दूसरों के भी चपेट में आने का डर
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो और भी लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। 

27 जून से 10 जुलाई के बीच सर्वे 
दिल्ली में 27 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच सर्वे किया गया। इसमें सभी 11 जिलों से सैंपल लिए गए। इन 11 जिलों में रहने वाले लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। उनके सीरा को टेस्ट किया गया।

22 हजार सैंपल टेस्ट किए गए
करीब 22 हजार सैंपल टेस्ट किए गए। बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में कमी आई है। अभी दिल्ली में करीब 15 हजार के करीब एक्टिव केस हैं, जबकि 3600 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। करीब 1 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस