Corona की तीसरी लहर से निपटने राज्य एक्शन में; अब बच्चों की ज्यादा फिक्र, केरल मौतों और नए मामलों में टॉप पर

कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका को लेकर राज्य अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इस बीच पिछले 24 घंटे में 36 हजार नए केस मिले हैं। इनमें 21 हजार केरल से हैं।

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से निपटने राज्य एक्शन मोड में आ गए हैं। खासकर; बच्चों को तीसरी लहर से बचाने विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कई राज्यों ने अस्पतालों में अधिक बेड और ऑक्सीजन का इंतजाम करना शुरू कर दिया है।

डेल्टा वैरिएंट को लेकर खतरा
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को लेकर भारत सहित तमाम देश अधिक अलर्ट हैं। इसी वैरिएंट के कारण अमेरिका में बच्चें अधिक संक्रमित हो रहे हैं। चूंकि भारत के 11 राज्यों में स्कूल खोल खोल दिए गए हैं, ऐसे में तीसरी लहर को देखते हुए अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

Latest Videos

केरल में सबसे अधिक मौतें और नए केस
देश में बीते दिन 36 हजार से अधिक मामले मिले। इस दौरान करीब इतने ही रिकवर हुए और 543 की मौत हुई। देश में अब तक 3.23 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 3.15 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 3.57 लाख एक्टिव केस हैं। अभी तक देश में 4.33 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में केरल की स्थिति अभी भी खराब है। यहां बीते दिन 21 हजार नए केस मिले। इस दौरान 197 लोगों की मौत हुई, जो देश में सबसे अधिक है। यहां 1.79 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 19 हजार रिकवर हुए। महाराष्ट्र में बीते दिन 5 हजार से अधिक नए मामले मिले। यहां इसी दौरान 154 लोगों की मौत हुई। यहां 57 हजार एक्टिव केस हैं।

कोरोना से जुड़ीं ये जानकारी भी देखें

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 अगस्त तक कुल 50,26,99,702 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से कल 18,86,271 सैंपल्स टेस्ट किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) हिमाचल  में 4 जिलों कांगड़ा, मंडी, ऊना और चंबा में सीरो सर्वे करा रहा है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पता कराया जा रहा है कि यहां कितने लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। सर्वे रिपोर्ट 15 सितंबर तक आ जाएगी। आशंका है कि अक्टूबर में कोविड की तीसरी लहर हिमाचल आ सकती है। इससे पहले ICMR ने कुल्लू जिले में सीरो सर्वे करवाया था। यहां 62 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में को​विड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57.22 करोड़ (57,22,81,488) के पार पहुंचा। पिछले 24 घंटों में 54,71,282 डोज़ लगाई गईं।

pic.twitter.com/0K4SGQnNrD

यह भी पढ़ें
Covid: 60% से अधिक केस अकेले केरल में; मौतों में भी टॉप पर, सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तीखे कमेंट्स
सितंबर तक आ सकती है बच्चों की वैक्सीन, हमें दोनों डोज लेने के बाद होगी बूस्टर डोज की जरूरत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय