Corona Third Wave Risk: महाराष्‍ट्र में 9,170 और दिल्‍ली में 2,716 नए मामले मिले

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। एक दिन में 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं।

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 9170 नए मामले सामने आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा 2716 तक पहुंच गया है। कोरोना की तेज लहर के लिए ओमिक्रॉन (Omicron) को जिम्मेदार माना जा रहा है। 

नए साल के पहले दिन शनिवार को करीब  तीन महीने बाद 20 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। नए संक्रमित मिलने का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना के सक्रिय मरीज का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले 48 घंटे में ही दोगुना हो गए हैं। गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन की स्थिति भी खराब हो रही है और नए वैरिएंट के कुल 1,534 मामले हो गए हैं। 

Latest Videos

दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए। यह 21 मई 2021 के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक केस हैं। ये मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 फीसदी अधिक हैं। कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए दिल्ली के अस्पतालों में बच्चों के लिए भी तीन हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।

केंद्र ने राज्यों से मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने को कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कोरोना के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने इससे निपटने के उपाय तेज करने की एडवाइज दी गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की संभावित कमी पूरी करने के लिए मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने को कहा गया है। साथ ही होम आइसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों की उचित मॉनीटरिंग के लिए स्पेशल टीमों का गठन करने की एडवाइज दी गई है।

 

ये भी पढ़ें

Omicron नहीं, कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हुए थे Sourav Ganguly, एंटीबॉडी कॉकटेल से हुआ इलाज

Haryana के 5 जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल बंद, ऑफिस आएंगे 50% कर्मचारी

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत