
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर ज्यादातर राज्यों में कम हुआ है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। केरल में पिछले 24 घंटे में सबसे 13000 से अधिक मामले मिले, यह देश मे सर्वाधिक हैं। केरल में इसी दौरान 142 लोगों की मौत भी हुई। यहां इस समय 1 लाख एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9700 के करीब नए मामले सामने आए। यहां इसी दौरान 141 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 1.16 लाख एक्टिव केस हैं।
देश में कोरोना का मौजूदा हाल
भारत में पिछले 24 घंटे में 48 हजार के करीब नए मामले सामने आए। इसी दौरान 988 लोगों की मौत हुई, जबकि 61 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। देश में अब तक 3.04 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 2.94 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 3.99 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 5.17 लाख एक्टिव केस हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
यह भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलना ही चाहिए, रकम सरकार तय करे
कोरोना: रिकवरी 96.92% हुई, दिल्ली में कुछ मार्केट 5 जुलाई तक बंद, इंटरनेशनल फ्लाइट 31 जुलाई तक रहेंगी बैन
UttarPradesh pic.twitter.com/wSH1jAFLdv
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.