सार
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 46000 नए केस सामने आए हैं, जबकि 817 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 60 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए।
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 46000 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 817 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा 78 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 880 लोगों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 231 लोगों की मौत हुई है। इस बीच DGCA ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 2.34% हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77% हैं। रिकवरी रेट 96.92% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है। देश में अब तक 3.03 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 2.94 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 60 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए हैं। इस समय 5.31 एक्टिव केस हैं। अब तक देश में 3.98 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में फिर कुछ बाजार बंद
पूर्वी दिल्ली में कोविड नियमों का ठीक से पालन नहीं होने के कारण लक्ष्मीनगर मेन मार्केट और उसके आसपास के मार्केट जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को 5 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया है। ज़िला मजिस्ट्रेट, पूर्वी दिल्ली ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
देश में वैक्सीनेशन और सैंपलिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हुआ। : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,757 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,01,00,044 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मॉस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona