हिमाचल के health workers से बातचीत में बोले मोदी-वैक्सीनेशन कैम्पेन में हमें कोई नरमी नहीं दिखानी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Corona वैक्सीन लगवा चुके हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(VC) के जरिये बातचीत कर रहे हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बातचीत कर रहे हैं। ये वो हैं, जिन्हें Corona वैक्सीन लग चुकी है। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(VC) के जरिये हो रही है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं। इस मौके पर मोदी ने थुनाग-मंडी के एक लाभार्थी दयाल सिंह के साथ बातचीत करते हुए  कहा-मैंने देखा है कि डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए एक टीम में काम किया है। टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए हमें किसी भी प्रकार की नरमी नहीं दिखानी चाहिए।

बातचीत में PM को बताया गया
डोडरा क्वार-शिमला के सिविल अस्पताल डॉ. राहुल ने मोदी के बताया कि वायरस और टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर घर का दौरा करने के लिए टीमों को तैनात किया गया था।

Latest Videos

अफवाहों पर ध्यान न दें
मोद ने कहा कि हिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को, किसी भी अपप्रचार को टिकने नहीं दिया। हिमाचल इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है। मुझे खुशी है कि लाहौल स्पीति जैसा दुर्गम जिला हिमाचल में भी शत-प्रतिशत पहली डोज़ देने में अग्रणी रहा है।ये वो क्षेत्र है जो अटल टनल बनने से पहले, महीनों-महीनों तक देश के बाकी हिस्से से कटा रहता था। लेकिन सरकार ने जिस प्रकार की व्यवस्थाएं विकसित की, स्थितियों को संभाला वो प्रशंसनीय है।

सबका प्रयास का उदाहरण दिया
प्रधानमंत्री ने कहा-जिस 'सबका प्रयास' की बात मैंने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कही थी, ये उसी का प्रतिबिंब है। हिमाचल के बाद सिक्किम और दादरा नगर हवेली ने शत प्रतिशत पहली डोज का पड़ाव पार कर लिया है और अनेक राज्य इसके बहुत निकट पहुंच गए हैं।

भारत टीकाकरण में रिकॉर्ड बना रहा है
मोदी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा-भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता, प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है।

हिमाचल चैम्पियन बनकर सामने आया
मोदी ने कहा-100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश, चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी eligible आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज़ लगा ली है। ये सब कुछ देवी- देवताओं के आशीर्वाद से हिमाचल सरकार की कर्मकुशलता से और हिमाचल के जन जन की जागरूकता से संभव हो पाया है। हिमाचल प्रदेश ने आज एक प्रधानसेवक के नाते ही नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के नाते भी मुझे गर्व का अवसर दिया है। मैंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए हिमाचल को भी देखा है और आज विकास की गाथा लिख रहे हिमाचल को भी देख रहा हूं।

ड्रोन नियमों के सरल होने से बदलेगी तस्वीर
मोदी ने कहा-हाल में देश ने एक और फैसला लिया है, जिसे मैं विशेषतौर पर हिमाचल के लोगों को बताना चाहता हूं। ये है ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव। अब इसके नियम बहुत आसान बना दिए गए हैं। इससे हिमाचल में हेल्थ से लेकर कृषि जैसे अनेक सेक्टर में नई संभावनाएं बनने वाली हैं। सशक्त होती कनेक्टिविटी का सीधा लाभ पर्यटन को भी मिल रहा है, फल-सब्ज़ी का उत्पादन करने वाले किसान-बागबानों को भी मिल रहा है। गांव-गांव इंटरनेट पहुंचने से हिमाचल की युवा प्रतिभाएं, वहां की संस्कृति को, पर्यटन की नई संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचा पा रहे हैं।

स्वयं सहायता समूहों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार अब बहनों के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने वाली है। इस माध्यम से हमारी बहनें, देश और दुनिया में अपने उत्पादों को बेच पाएंगी। सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम, टमाटर ऐसे अनेक उत्पादों की हिमाचल की बहनें देश के कोने-कोने में पहुंचा पाएंगी।

सभी पात्र लोगों को लग चुका है पहला डोज
हिमाचल प्रदेश में कोविड टीकाकरण की पहली खुराक सभी पात्र लोगों को सफलतापूर्वक दे दी गई है। राज्य का कठिन इलाकों पर ध्यान केंद्रित करने के प्रयास के अंतर्गत भौगोलिक प्राथमिकता, जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए पहल, और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर का दौरा शामिल है। राज्य सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, औद्योगिक श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों आदि पर विशेष ध्यान दिया और इस मील के पत्थर को प्राप्त करने के लिए "सुरक्षा की युक्ति - कोरोना से मुक्ति" जैसे विशेष अभियान चलाए।

https://t.co/IvLpg1TrVZ

यह भी पढ़ें
दुनिया के टॉप लीडर्स को पीछे छोड़ पीएम मोदी बने दुनिया के नंबर 1 लोकप्रिय नेता, 5वें स्थान पर बाइडेन
Teachers Day Special मोदी, शाह, शाहरूख से लेकर खेल जगत की वह हस्तियां जिनके गुरु याद करते हैं दूसरे रूपों में
7 सितंबर को शिक्षक पर्व के पहले सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार