मनी लॉन्ड्रिंग: ममता के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक की आज ED के सामने पेशी, Corona के बहाने बच गई बहू

Published : Sep 06, 2021, 09:09 AM ISTUpdated : Sep 06, 2021, 09:13 AM IST
मनी लॉन्ड्रिंग: ममता के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक की आज ED के सामने पेशी, Corona के बहाने बच गई बहू

सार

कोयला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में आज TMC सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में ED के सामने पेश होंगे।  

नई दिल्ली. कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में आज TMC सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय(ED) के कार्यालय में पेश होकर अपनी सफाई देंगे। इस मामले में उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी समन भेजा गया था। लेकिन उन्होंने Corona होने की बात कही थी, लिहाजा उन्हें फिलहाल पूछताछ से छूट मिल गई है। अभिषेक बनर्जी पर बंगाल की राजनीति में भूचाल लाने वाले कोयला घोटाले का आरोप है। इससे पहले अभिषेक को 3 सितंबर, जबकि रुजिरा को 1 सितंबर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था, हालांकि बाद में तारीख बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें-100 करोड़ की वसूली: Lookout Notice के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

दोनों की बैंक डिटेल मांगी गई है
ED ने दोनों की बैंक डिटेल भी मांगी है। आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर किए, जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं। आरोप यह भी हैं कि फंड के एवज में उन कंपनियों से बोगस अग्रीमेंट करवाए गए थे। अभिषेक के पिता अमित बनर्जी भी उनमें से एक कंपनी में डायरेक्टर हैं। कोयला घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। 

यह भी पढ़ें-ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी, सीएम बने रहने के लिए जीत जरूरी

आरोप साबित हुए, तो खुद को फांसी पर लटका लूंगा
अभिषेक बनर्जी रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। इस बीच उन्होंने कहा कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। अगर उनके खिलाफ आरोप साबित हुए, तो वे खुद को फांसी पर लटका लेंगे। बनर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में हुई हार का भाजपा राजनीति बदला ले रही है। 

यह भी पढ़ें-जब मुख्यमंत्री बेटे के राज में ही पुलिस ने पिता पर दर्ज किया FIR, सीएम बेटा बोला: कानून सबके लिए एकसमान

क्या है मामला
दरअसल, पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स में 5500 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले में दोनों से पूछताछ होनी है। इस घोटाले ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बवंडर पैदा कर दिया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने 21 फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। 22 फरवरी को रुजिरा से CBI ने 1.40 मिनट पूछताछ की थी।

पूर्व मंत्री शुभेंदु ने किया था खुलासा
रुजिरा का सबसे पहले नाम TMC छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने 2 फरवरी को उजागर किया था। उन्होंने 'मैडम नरूला' यानी रुजिरा पर आरोप लगाए थे और थाइलैंड में उनके खातों का जिक्र किया था। इस मामले में रुजिरा की कंपनी  LEAPS & BOUNDS MANAGEMENT Services LLP जांच के दायरे में है। यह कंपनी मार्च, 2017 में बनाई गई थी। अभिषेक ने यह कंपनी अपनी मां के नाम पर बनाई थी। इसमें रुजिरा, मेनका, पिता अमित बनर्जी पार्टनर और निदेशक हैं।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!