Corona virus के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन में बनाया एक नया रिकॉर्ड, कवरेज 73 करोड़ के पार

Published : Sep 11, 2021, 03:20 PM IST
Corona virus के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन में बनाया एक नया रिकॉर्ड, कवरेज 73 करोड़ के पार

सार

Corona Virus के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) को एक ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दिया है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ को क्रॉस कर गया है।

नई दिल्ली. Corona Virus की तीसरी लहर के खतरे से निपटने भारत में वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) को और गति दी जा रही है। इसी का नतीजा है कि देश में Corona Virus के खिलाफ भारत ने वैक्सीनेशन अभियान एक ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73 करोड़ को क्रॉस कर गया है।

24 घंटे में लगे 65 लाख डोज
पिछले 24 घंटों में 65,27,175 वैक्सीन की खुराक देने के साथ भारत की कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 73 करोड़ (73,05,89,688) के ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की। इन उपलब्धि को 74,70,363 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

देश में कोरोना का हाल
पिछले 24 घंटों में 32,198 रोगियों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य लाभ लेने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,23,74,497 हो गई है। परिणामस्वरूप, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.49% है।

केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 76 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 33,376 नए मामले सामने आए। वर्तमान में सक्रिय मामले 3,91,516 हैं। वर्तमान में यह सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मामलों का 1.18% हैं।

यह भी पढ़ें-Ganesh Chaturthi 2021: कोरोना से Alert करने और शांति का संदेश लेकर आए इस बार गणपति बप्पा

देश में जांच बढ़ाई गईं
देशभर में जांच क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 15,92,135 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 54.01 करोड़ (54,01,96,989) जांच की गई हैं। पिछले 78 दिनों से साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3 प्रतिशत से कम रहते हुए 2.26 प्रतिशत बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 2.10 प्रतिशत है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर  लगातार पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत से कम और 96 दिनों से दैनिक 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-यूपी ने वैक्सीनेशन के मामले में अमेरिका को छोड़ा पीछे, एमपी ने फ्रांस तो हरियाणा ने कनाडा को पछाड़ा

शुक्रवार को PM ने की थी समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शु्क्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर कोविड-19 से  संबंधित हालात की समीक्षा की थी। इसमें पीएम को कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार, ज्यादा संक्रमण वाले जिलों और देश में सप्ताह दर सप्ताह संक्रमण दर के बारे में  जानकारी दी गई। पीएम ने वायरस के स्वरूप के उभरने की निगरानी के लिए लगातार  जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत पर जोर दिया। 

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का निर्देश: ऑक्सीजन से लेकर बेड तक हो पर्याप्त, हर ब्लॉक में कम से कम एक एंबुलेंस

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!