देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियां तेज, 2 जनवरी से पूरे देश में ड्राई रन शुरू होगा

कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर देश में तैयारियां तेज हो गई हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2 जनवरी को ड्राई रन होगा।

नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर देश में तैयारियां तेज हो गई हैं। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2 जनवरी को ड्राई रन होगा।

पहले 28-29 दिसंबर को 4 राज्यों में हुआ था ड्राई रन
सरकार द्वारा असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में 28 और 29 दिसंबर के बीच दो दिवसीय ड्राई रन का आयोजन किया गया था। अभ्यास का उद्देश्य कोविड -19 टीकाकरण प्रक्रिया के शुरू से लेकर अंत तक का अभ्यास करना था।

Latest Videos

वैक्सीन लगाने से लेकर मॉनिटरिंग तक सब शामिल
ड्राई रन के दौरान को विन (Co-WIN) में डाटा एंट्री, कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, परीक्षण रसीद और आवंटन, टीम के सदस्यों की तैनाती, लाभार्थियों का मॉक ड्रिल शामिल है।

केंद्र को सौंपी जाएगी ड्राई रन की रिपोर्ट
आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात और असम राज्य में ड्राई रन के बाद केंद्र को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मंत्रालय ने कहा था कि ड्राई रन में कोरावायरस वायरस वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था का परीक्षण, उचित शारीरिक गड़बड़ी के साथ सत्र स्थलों पर भीड़ का प्रबंधन भी शामिल होगा। ड्राइ रन के दौरान जो मुश्किलें आएंगी, जो अनुभव और वक्त लगेगा, उसपर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts