Corona Virus: वैक्सीनेशन का आंकड़ा 109.8 करोड़ पर पहुंचा, रिकवरी रेट 98.25%

देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। देश में कोरोना वैक्सीन(covid vaccines) 109.8 करोड़ से अधिक लगाई जा चुकी हैं।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 59,08,440 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 9 नवंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 109.08 करोड़ (1,09,08,16,356) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,10,77,727 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

देश में कोरोना की स्थिति
देश में केरल अभी भी कोरोना केस में टॉप पर बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 7100 से अधिक मामले सामने आए। यहां इस समय 79 हजार एक्टिव केस हैं। यहां रिकवरी रेट कम है। बीते दिन 6400 के करीब लोग ठीक हुए। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां 1172 प्लस केस आए। यहां इस समय 16 हजार एक्टिव केस हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां बीते दिन 1000 से अधिक केस आए। यहां इस समय 11 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। अगर देशभर की बात करें, तो  पिछले 24 घंटों में 11,982 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,37,75,086 हो गई है। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.25% है। पिछले 135 दिनों से लगातार 50,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 12000 के करीब नए मरीज सामने आए हैं। वर्तमान में 1,40,638 सक्रिय रोगी हैं। ये पिछले 263 दिनों में सबसे कम हैं। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.41 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

Latest Videos

देश में जांच क्षमता
देशभर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 10,85,848 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 61.72 करोड़ (61,72,23,931) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 1.25 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से लगातार 2% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.93 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 36 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 71 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 15.92 करोड़ से अधिक एक्स्ट्रा डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 116 करोड़ से अधिक (1,16,89,46,235) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 15.92 करोड़ से अधिक (15,92,74,731) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Hamidia Hospital के NICU में भीषण आगः 'भगवान' भरोसे थे 40 मासूम-4 की मौत, देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीरें
Chennai Heavy Rain:बाढ़ में घिरे थे लोग, CM जगह-जगह जाकर खाना खिलाते रहे, देखें कुछ Emotional pictures
Heavy Rain: 2015 के बाद चेन्नई में ऐसे बरसे तूफानी मेघ; अगले 4 दिन फिर से Alert, देखें कुछ तस्वीरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'