Corona Virus: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 110.23 cr के पार, US मीडिया ने भी सराहा

देश में Corona Virus के खिलाफ युद्धस्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) के तहत अब तक 110.23 cr करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। भारत के वैक्सीनेशन अभियान को अमेरिकी मीडिया ने भी सराहा है।

नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचता जा रहा है। युद्धस्तर पर चल रहे वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination campaign) के तहत अब तक 110.23 cr करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। भारत के वैक्सीनेशन अभियान को अमेरिकी मीडिया द्वारा भी सराहा जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 57,54,817 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 110 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। 11 नवंबर की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,10,23,34,225 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,12,38,854 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 13,878 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,00,925 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.25 प्रतिशत है। पिछले लगातार 137 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13,091 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 1,38,556 है, जो पिछले 266 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.40 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

Latest Videos

देश में कोरोना की जांचें
देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 11,89,470 जांच की गईं। भारत ने अब तक 61.99 करोड़ से अधिक (61,99,02,064) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 48 दिनों में 2 प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.10 प्रतिशत है। वह भी पिछले 38 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 73 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

अमेरिकी मीडिया ने सराहा
भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की अमेरिकी मीडिया ने भी सराहना की है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भारत में तेजी से हुए 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ की है। हालांकि उसके बाद अभियान में आई सुस्ती पर चिंता भी जाहिर की गई है।

यह भी पढ़ें
Maharashtra : औरंगाबाद में Vaccine नहीं लगवाने वालों को राशन और पेट्रोल की आपूर्ति बंद!
Governors Conference: राष्ट्रपति ने की तारीफ-'PM मोदी के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग किया'
donate eyes: मैरिज के दिन कपल ने 'आंखें' दान करने का लिया संकल्प; सुपर स्टार पुनीत राजकुमार दे गए प्रेरणा
एक राष्ट्र-एक लोकपाल: अब एक ही पोर्टल-मेल पर हो सकेगी बैंकों की शिकायतें, PM मोदी 12 नवंबर को करेंगे शुभारंभ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार