
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से आया कोरोना (Covid 19) का नया ओमीक्रोन वैरिएंट (Coronavirus new Variant Omicron) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र में 4 मामलों के बाद गुरुवार को राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने कहा कि इन 10 में से एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।महाराष्ट्र में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 32 मरीज हैं। अब तक देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 77 तक पहुंच गई है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने पाबंदियां शुरू कर दी हैं। उधर, केंद्र सरकार ने भी जहां, संक्रमण ज्यादा है, वहां नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है।
देखें कहां - क्या तैयारी
महाराष्ट्र : यहां धारा 144 लगा दी गई है। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर फिर से सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस जगह-जगह मास्क की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा मुंबई के वार्डों में अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। ये टीमें पार्टियों और अन्य आयोजनों पर निगाह रखेंगी और प्रशासन को सूचना देंगी। मुंबई में ठेले और पटरी दुकानदारों के साथ ही ऑटो चालकों तक को फुली वैक्सीनेटेड होने पर ही काम करने की मंजूरी दी जा रही है। रात में भी वैक्सीनेशन चल रहा है।
दिल्ली : 10 मरीज होने के बाद सरकार तेजी से तैयारियों में जुटी है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। यहां परमानेंट वेंटीलेटर वाले बेड लगाए गए हैं। जहां संक्रमण बढ़ा है वहां पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने नए साल और क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक पाबंदियां लगा दी गईं हैं, जिसके बाद बार, रेस्टोरेंज और सांस्कृतिक समारोहों में 50% लोगों को ही बैठने की इजाजत होगी।
बिहार : अभी प्रदेश ओमीक्रोन से अछूता है, लेकिन पटना में 112 बेड का अस्पताल तैयार है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश : ओमीक्रोन का एक भी मरीज नहीं मिला है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार कुछ तेज हुई है। बुधवार को यहां कोविड के 20 नए मरीज मिले, जिनमें से भोपाल में ही 4 यानी 20 प्रतिशत मरीज मिले, ऐसे में बड़े शहरों पर चौकसी बढ़ाई गई है। मास्क की चेकिंग शुरू की जा चुकी है। राज्य की सीमाओं पर एंट्री पॉइंट पर पुलिस का पहरा है।
उत्तर प्रदेश : सैंपलिंग पर फोकस करते हुए अभियान शुरू किया गया है। प्रदेश में सरकारी हों या प्राइवेट वर्कर, सभी के लिए टीकाकरण तेज कर दिया गया है।
पंजाब : सरकार ने जिलों के स्तर पर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था शुरू कर दी है। वैक्सीनेशन तेज करने और मास्क पर फोकस है।
कर्नाटक : सरकारी और निजी लैब में कोविड जांच बढ़ाने के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी गई है। निजी लैब की रिपोर्ट भी चेक की जा रही हैं कि इनमें कहीं गड़बड़ी तो नहीं हो रही।
केरल : COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के 5 मरीज मिल चुके हैं। केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (Rajiv Gandhi Centre for Biotechnology) में जीनोम सीक्वेंसिंग तेज कर दी गई है। वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चलाई जा रही है।
देश में 27 नवंबर को मिला था पहला मरीज
भारत में ओमीक्रोन का पहला केस 27 नवंबर को कर्नाटक में मिला था। तब से अब तक देश के 11 राज्यों तक ये पहुंच चुका है। देशभर में ओमीक्रोन के अब तक 77 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र (32), राजस्थान (17) के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है, जहां सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के 10 केस मिले हैं।
किस राज्य में Omicron के कितने मरीज?
राज्य मामले
महाराष्ट्र 32
राजस्थान 17
दिल्ली 10
केरल 5
गुजरात 4
कर्नाटक 3
तेलंगाना 2
आंध्र प्रदेश 1
चंडीगढ़ 1
तमिलनाडु 1
पश्चिम बंगाल 1
कुल 77
यह भी पढ़ें
भारतीय वैज्ञानिकों ने तैयार की दो घंटे में Omicron पहचानने वाली किट
वेडिंग सीजन के बीच बढ़ा omicron का खतरा, जानें पार्टी में जाएं तो किन बातों का रखें खास ध्यान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.