मुंबई से भी आगे निकली दिल्ली, कोरोना मरीजों की रफ्तार हुई तेज, 70 हजार से ज्यादा मामले

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार फिर आमने-सामने आ गई है। इस बार मामला कोरोना के मरीजों के होम क्वारनटीन का है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है।

नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र में तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, लेकिन हाल ही की रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच चुकी है। जबकि, 2365 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना के 70390 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, मुंबई में ये आंकड़ा 69528 है।

24 घंटों में 3788 नए मामले

Latest Videos

बुधवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3788 नए मामले सामने आए और 64 मरीजों की मौत हुई। वहीं, एक्टिव केस 26,588 बताए जा रहे हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 14,844 लोग हैं। दिल्ली में अब तक कुल 41,437 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, अगर मुंबई की बात की जाए तो यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69528 है, लेकिन दिल्ली से ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। 

मुंबई में कोरोना से अब तक 3964 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 142900 है, जबकि एक्टिव केस 62354 हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 6739 लोगों की मौत हुई है।

LG-केजरीवाल सरकार आमने-सामने

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल सरकार फिर आमने-सामने आ गई है। इस बार मामला कोरोना के मरीजों के होम क्वारनटीन का है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि एलजी साहब के आदेश की वजह से एंबुलेंस का सिस्टम दबाव में है। बसों में लोगों को बैठा कर ले जाना पड़ रहा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला व्यक्ति या तो घर रहना चाहता है या हॉस्पिटल जाना चाहता है, लेकिन एलजी साहब की आदेश की वजह से हर कोई घर ही रहना चाहता है। कोई हॉस्पिटल या क्वारनटीन सेंटर नहीं जाना चाहता है।

Pool testing' for COVID-19 may help increase testing capacities ...

हिरासत जैसा है जबरदस्ती कोविड सेंटर में मरीजों को रखना

वहीं, होम क्वारनटीन के नए नियमों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि माइल्ड या बिना किसी लक्षण के लोगों को कोविड सेंटर में 15 दिन के लिए ले जाना हिरासत जैसा है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से होम क्वारनटीन के नए आदेश को वापस लेने की अपील की है।

केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कई लोगों के फोन आए जो बिलकुल माइल्ड और बिना लक्षण वाले हैं। अब उन्हें अगर पुलिस और प्रशासन पकड़ कर कोविड सेंटर में ले जाएगी तो यह एक तरह से 15 दिन के लिए हिरासत में रखने वाली बात है। अगर किसी 80 साल की बुजुर्ग महिला को कोरोना हो जाता है और उसमें कोई खास लक्षण नहीं है, उनको पकड़ कर कोविड सेंटर ले जाएंगे तो उनका ख्याल कौन रखेगा।'

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ को देख ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स ने कहा- 'लाइफ का सबसे बेस्ट नजारा, थैंक यू योगी जी' #shorts
Dron ने दिखाया महाकुंभ मेले का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा
महाकुंभ 2025 LIVE | आस्था, परंपरा और एकता का मेल | Mahakumbh Mela Prayagraj |
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
धमाका हुआ और फट गई जमीन, जमीन में समा गया 36000 किलो का ट्रक । Rajasthan News