चीनी को लगीं भ्रष्टाचार की चींटियां: अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र की 49 चीनी मिलों की ED से जांच की मांग उठाई

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जब्ती की कार्रवाई के बाद समाजसेवी अन्ना हजारे का एक बयान सामने आया है। उन्होंने महाराष्ट्र में संचालित 49 चीनी मिलों की ED से जांच की मांग उठाई है।

मुंबई. महाराष्ट्र में शुगर मिलों की आड़ में भ्रष्टाचार की शिकायतों ने राजनीति गर्मा दी है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अब प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे भी सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र में संचालित 49 चीनी मिलों की ईडी द्वारा जांच करवाने की मांग उठाई है।

अजित पवार के खिलाफ जांच के बाद गहराया मुद्दा
पहले से विवादों में घिरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महाराष्ट्र राज्य को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े मामले में अजित पवार से जुड़ी 65.75 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। 

Latest Videos

चीन मिल सहित कई प्रापर्टी जब्त
अजित पवार की कोरेगांव के चिमनगांव स्थित चीनी मिल की जमीन, इमारत, प्लांट और मशीन को ईडी ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि ये प्रॉपर्टी 2010 में इसी कीमत पर खरीद गई थी। हालांकि अजित पवार इस सबसे अनभिज्ञता जता रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि ईडी से उन्हें इस संबंध में कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार जब्त संपत्तियां मेसर्स गुरु कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के तहत आती हैं। इन्हें मेसर्स जरंडेश्वर सहकारी शुगर कारखाना (जरंडेश्वर एसएसके) को लीज पर दिया गया है। शक्कर कारखाने की ज्यादातर हिस्सेदारी मेसर्स स्पार्कलिंग सॉयल प्राइवेट लिमिटेड के पास है। यह अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी है।

यह है मामला
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में इस घोटाले में FIR दर्ज की थी। बाद में ED ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया था कि 2010 में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने जरंडेश्वर सहकारी शक्कर कारखाने को नीलाम किया था, लेकिन गड़बड़ी के लिए उसकी कीमत कम दिखाई गई। पवार तब बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल थे।

यह भी पढ़ें
59000 करोड़ के राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए फ्रांस ने नियुक्त किया जज


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल