अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस ने बताई बड़ी वजह

Published : Jul 20, 2025, 01:20 PM IST
 पांच लोगों ने जहर खाकर दी अपनी जान

सार

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दंपति और और तीन बच्चों के शव उनके घर से बरामद किए गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि ये मामला सामूहिक आत्महत्या का हो सकता है।

घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं

घटना की जानकारी देते हुए अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि उन्हें इसकी सूचनe रात के करीब दो बजे मिली थी। इसके कुछ देर बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि अब तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस दर्दनाक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं। पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार अच्छे से रह रहा था और किसी को अंदेशा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे।

यह भी पढ़ें: 10 मिनट तक बरसाए थप्पड़! उन्नाव में छात्रा ने युवक को सरेआम सिखाया सबक, देखें वीडियो

किराए के मकान पर रहता था परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक व्यक्ति ने अपनी पत्नी औऱ बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था और ऑटो-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बगोदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 32 वर्षीय विपुल वाघेला, उनकी पत्नी सोनल वाघेला (26) और उनके तीन मासूम बच्चों करीना,मयूर और राजकुमारी के रूप में की गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एक हंसता-खेलता परिवार ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला