पूर्व पीएम देवगौड़ा बयान देकर बुरे फंसेः दो करोड़ रुपये भरेंगे जुर्माना, कोर्ट ने दिया आदेश

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने एक कंपनी नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरिडोर एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था। कंपनी ने इस बयान को अपना मानहानि मानते हुए कोर्ट में मानहानि का दावा किया था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 8:23 AM IST / Updated: Jun 22 2021, 01:55 PM IST

बेंगलुरू। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को बयान देना भारी पड़ गया है। एक कंपनी के खिलाफ बयान देने पर पूर्व पीएम को दो करोड़ रुपये भरना पड़ेगा। बेंगलुरू की एक अदालत ने यह आदेश दिया है।

यह भी पढ़ेंः गुपकार नेताओं ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योताः फारूख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत सभी प्रमुख नेता जाने को राजी

इंटरव्यू में दिया था बयान, कंपनी ने किया था मानहानि का केस

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने एक कंपनी नंदी इंफ्रास्ट्रक्चर काॅरिडोर एंटरप्राइज लिमिटेड के खिलाफ एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था। कंपनी ने इस बयान को अपना मानहानि मानते हुए कोर्ट में मानहानि का दावा किया था। कंपनी के दावे पर सुनवाई करते हुए बेंगलुरू की एक अदालत ने देवगौड़ा को दो करोड़ रुपये कंपनी को अदा करने का निर्देश दिया है। 

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगालः चुनाव बाद हुई हिंसा की जांच के लिए राजीव जैन की अध्यक्षता में NHRC की जांच कमेटी गठित

Share this article
click me!